menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में निकाह का अनोखा वीडियो हुआ वायरल, एक ओर दुल्हन तो दूसरी तरफ सोना

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
पाकिस्तान में निकाह का अनोखा वीडियो हुआ वायरल, एक ओर दुल्हन तो दूसरी तरफ सोना

नई दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक नई नवेली दुल्हन को तराजू पर सोना से तौलते हुए दिखाया गया. इसमें सोना की ईंटों को रखा जा रहा है.

दुबई में हुआ निकाह

पाकिस्तान अभी अपने खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहा है. स्थिति ऐसी है कि पाक दाने-दाने को मोहताज नजर आता रहा है. पाकिस्तान सरकार IMF से लेकर सउदी अरब से पैसा मांगने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक नई नवेली दुल्हन को पहले तराजू पर बैठा जाता है. फिर उसके बाद उसे सोने की ईटों से तौला जाता है. बताया जा रहा है कि यह निकाह दुबई में हआ है. हालांकि इसके बारें में ये नहीं पता चला है कि यह सोने की ईटों का दुल्हन ने क्या किया है.

लोगों ने उडाया मजाक

रितिक रौशन और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म जोधा-अकबर में ऐसा ही फिल्माया गया था. उसके बाद अब यह वीडियो देखने को मिला है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा है कि ये सोने की परत चढ़ी हुई ईट थी, पूरी सोने की ईटें नही थी. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि अगर मैं वहां होता तो मेरा वजन 200 किलो तक बढ़ जाता. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि भले ही सोना असली न हो, यह शुद्ध बेवकूफी है.