menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है... सलामी का ये वीडियो देखकर पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे

ऐसे दिलचस्प और अनोखे नजारे ने साबित कर दिया कि गिलगित का आज़ादी दिवस मनाने का अंदाज बिल्कुल हटकर है. अब यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में हंसी का पिटारा बन चुका है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Pakistan Funny Video Viral
Courtesy: X@WeUttarPradesh

पाकिस्तान के गिलगित का 1 नवंबर आजादी दिवस मनाने का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, इस वीडियो में परेड और सलामी का जो नजारा देखने को मिला, वह किसी कॉमेडी शो से कम नहीं. कहा जा रहा है कि ऐसी "शानदार" और "जबरदस्त" परफॉर्मेंस आप केवल पाकिस्तान में ही देख सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि परेड के दौरान मुख्य अतिथि आराम से शानदार सोफे पर बैठे होते हैं. जैसे ही परेड अपने चरम पर पहुंचती है और सलामी दी जाती है, मुख्य अतिथि का जोश अचानक बढ़ जाता है. उनका उत्साह इतना ज्यादा होता है कि वह अपने आरामदायक सोफे से उठकर खड़े हो जाते हैं. यह दृश्य पूरी तरह से अप्रत्याशित और मजेदार है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब हंसी मजाक कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हंसी की बौछार

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर खूब चटकारे लिए हैं. इस दौरान किसी ने कहा, "पाकिस्तान में सोफे पर बैठकर सलामी लेना भी एक कला है," तो किसी ने मजाक करते हुए लिखा, "इतनी जोरदार परफॉर्मेंस कि सोफे को छोड़कर खड़ा होना ही पड़ा!" ऐसे दिलचस्प और अनोखे नजारे ने साबित कर दिया कि गिलगित का आज़ादी दिवस मनाने का अंदाज बिल्कुल हटकर है. अब यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में हंसी का पिटारा बन चुका है.

गिलगित का आज़ादी दिवस: हटकर अंदाज

गिलगित का आज़ादी दिवस मनाने का यह तरीका वाकई में अनोखा और दिलचस्प है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि यहां का उत्सव अन्य जगहों से काफी अलग और मनोरंजक है. हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर हंसी का नया जरिया बन चुका है.