menu-icon
India Daily

Video: पाक के इस शख्स ने शेर पर की सवारी, वायरल वीडियो देख लोगों ने पकड़ा अपना सिर

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स बेखौफ होकर टाइगर की पीठ पर सवारी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में टाइगर के पिंजरे में एक व्यक्ति टाइगर को घोड़े की तरह सवारी कराता है, जिससे देखने वाले दंग रह जाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
VIRAL VIDEO
Courtesy: Instagram

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स बेखौफ होकर टाइगर की पीठ पर सवारी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में टाइगर के पिंजरे में एक व्यक्ति टाइगर को घोड़े की तरह सवारी कराता है, जिससे देखने वाले दंग रह जाते हैं. इस साहसिक कार्य को अंजाम देने वाला व्यक्ति कथित तौर पर नौमान हसन है, जो अक्सर शेर और चीतों की वीडियो शेयर करता है.

इस वीडियो ने दर्शकों के बीच कई सवाल उठाए हैं. कैसे एक व्यक्ति इतनी निडरता से एक खूंखार जानवर के साथ ऐसा कर सकता है? टाइगर, जो अपनी शक्ति और खूंखार स्वभाव के लिए जाना जाता है, इस स्थिति में बिल्कुल शांत दिखाई देता है. हालांकि, कई लोग इसे साहसिकता का उदाहरण मानते हैं, वहीं अन्य इसे खतरनाक कारनामा समझते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स इस साहसिकता की तारीफ कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे खतरनाक बताते हुए इसे अनुचित करार दे रहे हैं. इस वीडियो ने निश्चित रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार कितना सही है. 

टाइगर की सवारी करने का यह अनोखा दृश्य हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या मानवता ने जानवरों के प्रति अपने रवैये में कुछ बदलाव किया है या फिर यह केवल एक स्थायी विवाद का हिस्सा है. वीडियो देख यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अरे ध्यान से भाई कहीं निगल न लें.