menu-icon
India Daily

Karachi Mall Loot Video:पाकिस्तान में आटे के बाद कपड़े की लूट, मॉल में पहुंची भीड़ और थैला भर-भरकर ले गए कपड़े; वीडियो वायरल

Karachi Mall Loot Video: पाकिस्तान में आटे की लूट के बाद कपड़े की लूट का वीडियो सामने आया है. दरअसल, विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी कारोबारी ने कराची में एक आलीशान मॉल बनाया. मॉल के उद्घाटन के दिन उसने कराची के लोगों के विशेष छूट देने की घोषणा की. बस क्या था, उद्घाटन वाले दिन हजारों की संख्या में भीड़ मॉल पहुंची और जमकर लूट और तोड़फोड़ की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karachi Mall Loot Video
Courtesy: वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

Karachi Mall Loot Video: कराची में पाकिस्तान के ड्रीम बाज़ार मॉल के उद्घाटन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ जबरन मॉल के अंदर पहुंच गई. भीड़ ने मॉल में जमकर तोड़फोड़ की और कपड़ों की लूट कर चलते बनी. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी कारोबारी ने कराची में भव्य मॉल बनवाया है. कारोबारी ने मॉल के उद्घाटन वाले दिन यहां के स्थानीय लोगों को छूट देने की बात कही थी. छूट की घोषणा के बाद ही उद्घाटन वाले दिन बड़ी संख्या में लोग मॉल में पहुंच गए.

एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी बिजनेसमैन की ओर से बनवाए गए इस मॉल का सोशल मीडिया पर खूब प्रचार किया गया. उद्घाटन के दिन कस्टमर्स को लुभाने के लिए विशेष छूट की पेशकश की गई थी. दोपहर 3:00 बजे जैसे ही उद्घाटन के बाद मॉल का दरवाजा खोला गया, मॉल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सैकड़ों लोगों को कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में नए खुले मॉल में घुसते हुए दिखाया गया है. भीड़ अंदर पहुंचने के बाद मॉल को नुकसान पहुंचाती दिख रही है. कपड़ों की लूटपाट करती दिख रही है. हालांकि, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मॉल के कर्मचारियों की ओर से काफी मशक्कत की गई, लेकिन भीड़ जबरन उन्हें हटाकर मॉल के अंदर पहुंच गई. लोगों ने जो कुछ भी हाथ लगा उसे झपटकर बैग में भरा और चलते बने.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- भीड़ के हंगामे के बीच गायब रही पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हंगामे के बावजूद पुलिस घटनास्थल से गायब थी. कई वीडियो में इस हिंसा के बाद की स्थिति को भी कैद किया गया है, जिसमें पूरी तरह से तबाही का मंजर देखने को मिला. पूरी इमारत खंडहर में तब्दील हो गई थी, कपड़े फर्श पर बिखरे पड़े थे और परिसर में कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे. फुटेज में लोगों को स्टोर लूटते हुए खुद का वीडियो बनाते हुए दिखाया गया है.

वीडियो ने एक गरमागरम बहस को जन्म दिया, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने अराजकता और तोड़फोड़ के दृश्यों पर आश्चर्य व्यक्त किया. कई इंटरनेट यूजर्स ने भीड़ के इस हमले पर निराशा जताई और सवाल उठाया कि लोग इस तरह के व्यवहार कैसे कर सकते हैं.

एक यूजर ने लिखा कि आप ऐसे देश से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जहां अराजकता आम बात है? एक ऐसी जगह जहां एक उदार इशारा भी अराजकता में बदल जाता है. यह घटना पाकिस्तान की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताती है.

एक अन्य ने कमेंट किया कि मुझे बताइए कि यहां क्या कमी है? मुझे लगता है कि बुनियादी सांस्कृतिक शिक्षा की कमी है!! जब कोई आपके लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहा हो, तो उसका आभार मानिए! इसके बजाय उसे लूटिए नहीं.

तीसरे यूजर ने कहा कि 'ऐसी रोमांचक घटना को अराजक स्थिति में बदलते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय लोगों को विशेष छूट देने के पीछे का इरादा सराहनीय था, लेकिन यह स्पष्ट है कि मॉल को लूटे जाने से बचाने के लिए बेहतर प्लानिंग और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता थी.