menu-icon
India Daily

'पैसे वाली कार', राजस्थान के शख्स ने 1 रुपये के सिक्कों से चांदी की तरह सजाई गाड़ी, वीडियो देख सब रह गए दंग!

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अजीब-अजीब हरकतें करने लगे हैं और इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक भारतीय व्यक्ति ने अपनी कार को 1 रुपए के सिक्कों से पूरी तरह सजाया है. वीडियो में कार राजस्थान की बताई जा रही है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Paise Wali Car Video
Courtesy: Instagram

Paise Wali Car Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ न कुछ अजीब-ओ-गरीब हरकत करने की कोशिश करते हैं. इस कड़ी में एक अनोखी वीडियो सामने आई है, जिसमें एक भारतीय व्यक्ति ने अपनी कार को पूरी तरह से सिक्कों से सजाया है. जी हां, आपने सही सुना! इस कार को 1 रुपए के सिक्कों से सजाया गया है और यह पूरी कार से लेकर उसके मिरर तक, हर जगह सिक्के चिपकाए गए हैं. 

यह वीडियो ‘Experiment King’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है 'पैसे वाली कार'. हालांकि, इस वीडियो में कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो में जो दिखाया गया है वह लोगों को दंग करने के लिए काफी है. वीडियो में दिख रहा है कि कार एक सुनसान जगह पर खड़ी है और इसकी सूरत देखकर लोग दोबारा देखने को मजबूर हो रहे हैं. वीडियो के अनुसार, यह कार राजस्थान के किसी व्यक्ति की है, क्योंकि इसके नंबर प्लेट पर राज्य का रजिस्ट्रेशन नंबर है. 

सिक्कों से छिपाई कार

वीडियो में दिखाया गया है कि कार के हर हिस्से को ध्यान से सिक्कों से सजाया गया है, यहां तक कि कार के साइड मिरर भी सिक्कों से ढके हुए हैं. सिक्कों की वजह से कार का रंग पूरी तरह से चांदी जैसा हो गया है और अब इसके बाहर किसी भी हिस्से में कोई अन्य रंग नहीं दिखता, केवल सिक्के ही दिखाई दे रहे हैं. 

लोगों ने लिए खूब मजे 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'बुलेटप्रूफ' जबकि दूसरे ने कहा, 'बिल्ड क्वालिटी बढ़ाओ'. एक अन्य यूजर ने इसे 'चिल्लर कार' कहकर मजाक उड़ाया. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस कार के बारे में लोगों की अलग-अलग राय हैं, लेकिन यह एक स्पष्ट उदाहरण है कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं.