menu-icon
India Daily

Video: दरवाजा खोलकर Oyo के कमरे में कांड कर रहा था कपल, मेट्रो स्टेशन पर खड़े शख्स ने ऐसे बचाई इज्जत

Oyo Hotel Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है, कोई भी चीज शेयर करते ही तेजी से वायरल होने लगती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक कपल का OYO होटल का प्राइवेट मोमेंट अनजाने में 'पब्लिक शो' बन गया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Oyo Hotel Viral Video
Courtesy: Social Media

Oyo Hotel Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है, जहां पलक झपकते ही कोई भी घटना दुनिया भर में चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसा ही एक हैरान करने वाली घटना इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. एक कपल की छोटी सी चूक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया, जब उनका OYO होटल का प्राइवेट मोमेंट अनजाने में 'पब्लिक शो' बन गया. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक OYO होटल का कमरा मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल सामने है. कमरे की बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था, और अंदर एक कपल अपने निजी पलों में खोया था. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोग उनकी हरकतों को देख रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि कपल की इस लापरवाही ने अनजाने में एक 'लाइव शो' जैसा माहौल बना दिया.

मेट्रो स्टेशन पर खड़े लड़के ने बचाई इज्जत

इसी बीच, मेट्रो स्टेशन पर खड़े एक युवक ने जोर से चिल्लाकर कहा, 'भाई, गेट बंद कर ले.' उसकी आवाज सुनते ही कपल को अपनी गलती का एहसास हुआ. वे तुरंत हरकत में आए और बालकनी का दरवाजा बंद किया. लेकिन तब तक यह नजारा कैमरे में कैद हो चुका था, और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. 

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के बाद हंसी और मजाक का दौर शुरू हो गया. यूजर्स ने इस घटना को अपने-अपने अंदाज में बयां किया. कुछ ने इसे 'OYO का पब्लिक सिनेमा' करार दिया, तो कुछ ने तंज कसते हुए कहा, 'मेट्रो का टिकट लो और फ्री में रोमांटिक ड्रामा देखो.' इसके अलावा, कई लोगों ने चुटकी लेते हुए सुझाव दिया कि OYO को अब कमरों में एक नोटिस बोर्ड लगाना चाहिए, जिसमें लिखा हो, 'दरवाजा बंद करना न भूलें, वरना मेट्रो स्टेशन से लाइव कमेंट्री शुरू हो जाएगी'. वहीं, कुछ यूजर्स ने कपल की इस बेपरवाही पर हैरत जताई और प्राइवेसी के महत्व पर जोर दिया. 

यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @mahiiii._.17 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद इसे लाखों लोग देख चुके हैं, और इसे ढेरों लाइक्स और शेयर्स मिले हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही, और हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है.