Viral Video: हिंदू धर्म में श्मशान घाट को एक पवित्र और शोकपूर्ण स्थान माना जाता है, जहां मृतकों को अंतिम विदाई दी जाती है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने इस धारणा को उलट-पुलट कर रख दिया है.
इस वीडियो में श्मशान घाट पर नाच-गाने और ऑर्केस्ट्रा का अनोखा नजारा देखने को मिला, जो आमतौर पर शांति और गमगीन माहौल के लिए जाना जाता है. इस असामान्य दृश्य ने लोगों को हैरत में डाल दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया है.
श्मशान में बदला माहौल
वायरल वीडियो में श्मशान घाट पर एक अनोखी तस्वीर सामने आई. जहां एक ओर शवों का दाह संस्कार हो रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ युवक मस्ती में नाच-गाने में डूबे दिखें. वीडियो में एक लड़की अपने ठुमकों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही थी. कैमरे के घूमते ही पता चला कि वहां पूरा ऑर्केस्ट्रा सजा हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. इसे इंस्टाग्राम पर @trendy_larka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा. इस अनोखे दृश्य ने नेटिजन्स के बीच खूब चर्चा छेड़ दी है. लोगों ने इस पर तरह-तरह की कमेंट किया.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, "ये बनारस है गुरु!" तो किसी ने मजाक में कहा, "पूरा भूत समाज आज जश्न मना रहा होगा." एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि, "यमराज भी आज बेहद प्रसन्न होंगे." किसी ने इसे "कभी खुशी कभी ग़म का असली उदाहरण" करार दिया, तो एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, "भूतों को तो इस माहौल में खूब आनंद आ रहा होगा!"
(नोट- India daily news इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता)