'खुली जीप, गन और महबूबा महबूबा... ', रील स्टंट ने शख्स को जेल पहुंचाया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 21 वर्षीय अफीजुद्दीन एक खुली जीप में सवारी कर रहा था, जिसके डैशबोर्ड पर एयर राइफल है और बैकग्राउंड में शोले का मशहूर गाना 'महबूबा महबूबा' बज रहा है. पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. यह वीडियो हैदराबाद के बंजारा हिल्स के रोड नंबर 1 पर स्थित सरवी होटल के पास शूट किया गया था.

Social Media

एक एयर राइफल, एक खुली जीप और शोले का 'महबूबा महबूबा' गाना पर स्टंट बाजी करना शख्स को भारी पड़ गया. हैदराबाद में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया रील के लिए कॉपी करने की कोशिश की और व्यूज के साथ-साथ पुलिस केस भी करवा लिया. उसे हवाबाजी करना भरा पड़ गया है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 21 वर्षीय अफीजुद्दीन एक खुली जीप में सवारी कर रहा था, जिसके डैशबोर्ड पर एयर राइफल है और बैकग्राउंड में शोले का मशहूर गाना 'महबूबा महबूबा' बज रहा है. पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. यह वीडियो हैदराबाद के बंजारा हिल्स के रोड नंबर 1 पर स्थित सरवी होटल के पास शूट किया गया था.

पुलिस ने 21 वर्षीय युवक और जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा रील में दिखाई गई एयर गन भी जब्त कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से वीडियोग्राफर है और अक्सर रील बनाने के लिए एयर गन का इस्तेमाल करता है.