एक एयर राइफल, एक खुली जीप और शोले का 'महबूबा महबूबा' गाना पर स्टंट बाजी करना शख्स को भारी पड़ गया. हैदराबाद में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया रील के लिए कॉपी करने की कोशिश की और व्यूज के साथ-साथ पुलिस केस भी करवा लिया. उसे हवाबाजी करना भरा पड़ गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 21 वर्षीय अफीजुद्दीन एक खुली जीप में सवारी कर रहा था, जिसके डैशबोर्ड पर एयर राइफल है और बैकग्राउंड में शोले का मशहूर गाना 'महबूबा महबूबा' बज रहा है. पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. यह वीडियो हैदराबाद के बंजारा हिल्स के रोड नंबर 1 पर स्थित सरवी होटल के पास शूट किया गया था.
Afeezuddin, 21 yrs old, arrested by Hyderabad police for brandishing an air rifle , an illegal weapon and driving recklessly in an open top jeep in Hyderabad.!! pic.twitter.com/GDvm8R6pO4
— Chandra (@Chandra4Bharat) March 28, 2025
पुलिस ने 21 वर्षीय युवक और जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा रील में दिखाई गई एयर गन भी जब्त कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से वीडियोग्राफर है और अक्सर रील बनाने के लिए एयर गन का इस्तेमाल करता है.