Viral: एडल्ट फिल्मों की दुनिया की दो मॉडल्स, लिली फिलिप्स और बॉनी ब्लू, अब कुछ अलग करने की सोच रही हैं. दोनों का सपना है कि वो पहली महिला बनें जो अंतरिक्ष में सेक्स करें. इस प्रोजेक्ट से एडल्ट कंपनी ने खुद ही पर्दा उठाया है. उसने बताया कि दोनों ही एडल्ट स्टार के बीच इसके लिए कड़ी टक्कर चल रही है. दोनों ही चाहती हैं कि अंतरिक्ष में ब्लू फ्लिम की शूटिंग करने वाली वह पहली महिला बने.
अंतरिक्ष में शूट करने की प्लानिंग
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनसुार दोनों एडल्ट स्टार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी Blue Origin के रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष की दुनिया में जाना चाहती हैं. वहां जाकर वे सेक्स सीन शूट करना चाहती हैं, जो अब तक कभी नहीं हुआ.
लिली और बॉनी के बीच पहले भी लड़ाई हो चुकी है. लिली ने एक रात में 100 लोगों के साथ संबंध बनाने की कोशिश की थी. इसके बाद लिली ने 1,000 लोगों के साथ 24 घंटे में सेक्स करने का प्लान बनाया था. लेकिन बॉनी ने उससे पहले ही 1,057 लोगों के साथ 12 घंटे में संबंध बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अब स्पेस में नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
अब दोनों मॉडल्स चाहती हैं कि वो स्पेस में जाकर वीडियो शूट करें. इस वीडियो को OnlyFans पर डाला जाएगा. ये दुनिया का पहला ऐसा वीडियो होगा, जिसमें सेक्स अंतरिक्ष में दिखाया जाएगा.
अब देखना ये है कि इनमें से कौन पहले रॉकेट में बैठती है और क्या सच में स्पेस में सेक्स हो ब्लू फिल्म की शूटिंग करना संभव हो पाएगा? क्योंकि विज्ञान के अनुसार स्पेस में जाकर इस तरह की चीजें करना कठिन है लेकिन असंभव नहीं.
घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति के हवाले से कहा, "वे सबसे जंगली स्टंट के साथ एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं." उन्होंने आगे कहा, "अब वे चीजों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए रॉकेट पर चढ़ने के विवरण पर काम कर रहे हैं."