Viral Video: पूरी दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत का डिजिटल पेमेंट हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनाता रह रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. जिसको देखकर हर कोई जानना इसके बारे में जानना चाह रहे हैं.
QR कोड को किया स्कैन
अभी तक आप केवल एंड्राइड मोबाइल से ही ऑनलाइन पेमेंट करते ये देखते आए होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नोकिया के कीपैड फोन से भी ऑनलाइन पेमेंट हो जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कीपैड फोन से एक शख्स पहले QR कोड को स्कैन करने की तैयारी करता है.
शख्त नोकिया कीपैड के मल्टीमीडिया से ऐप को ओपन करता है. उसके बाद ऐप के स्कैनर में जाकर स्कैन करता है. जब क्यू आर स्कैन हो जाता है तो वो उसमें अमाउंट फिल करके हुए पेमेंट ओके करता है. जिसके बाद प्रोसेस कम्पलीट हो जाता है.
यूजर बोले- ये विज्ञान का अविष्कार है
वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसको @Adityaaa_Sharma नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि कीपैड फीचर वाले फोन से यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजा गया. वहीं इस वीडियो को 2 लाख यूजर देख चुके हैं जबकि बहुत से यूजर इस खबर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जमाना कितना बदलता जा रहा है और टेक्नॉलॉजी भी बढ़ती जा रही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये विज्ञान का नया अविष्कार है.
Watch this: Money sent via UPI on keypad feature phones, no internet required, zero charge to consumers.
— Aditya Sharma (@Adityaaa_Sharma) February 28, 2024
UPI: India's most user-friendly payment method. Period. 🇮🇳 pic.twitter.com/80HqbrUxSH