menu-icon
India Daily

एक बार की Potty की कीमत 40 हजार, साल भर में करोड़ों रुपये, कहां हो रहा ये धंधा?

Poop Worth 500 Dollars: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि आप अपनी Potty बेचकर लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Toilet Seat
Courtesy: Freepik

एक स्वस्थ इंसान दिन में एक से दो बार टॉयलेट जरूर जाता है. दिनभर में खाई हुई चीजें पचने के बाद मल के रूप में शरीर से बाहर निकल जाती हैं. ज्यादातर इंसान इस मल को टॉयलेट में फ्लश कर देते हैं. इस तरह से मल का कोई इस्तेमाल नहीं हो पाता है. क्या आप जानते हैं कि आपके मल की मोटी कीमत भी मिल सकती है? एक बार के मल की कीमत लगभग 500 डॉलर मिलती है और इसका बेहद नायाब इस्तेमाल भी किया जाता है. यानी अगर आप अपना मल (Potty) बेचते हैं और हर दिन इससे कमाई करते हैं तो साल भर में आप इसी से करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.

अमेरिका और कनाडा में काम करने वाली एक कंपनी एक बार के मल के लिए 500 डॉलर देती है. यानी एक बार के टॉयलेट जाने की कीमत लगभग 42 हजार रुपये. इस कंपनी का कहना है कि अगर आप इतनी कीमत से खुश नहीं हैं तो आप खुद भी अपने मल की कीमत तय कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह कंपनी अडवांस पेमेंट भी करती है क्योंकि कई बार यह मल ड्राई आइस शिपिंग के जरिए भेजा जाता है जिससे कि यह खराब न हो.

कहां होता है आपकी Potty का इस्तेमाल?

दरअसल, इंसान की Potty में कुछ माइक्रोब्स पाए जाते हैं. यह कंपनी ऐसे लोगों की तलाश करती है जिनके मल में खास तरह के माइक्रोब्स पाए जाते हैं. इन माइक्रोब्स का इस्तेमाल खास तरह की रिसर्च में किया जाता है. यही वजह है कि यह कंपनी दुनिया के कोने-कोने से हाई क्वालिटी डोनर्स की तलाश में सैंपल इकट्ठा करती रहती है.

कंपनी का कहना है कि बीते कुछ दशकों में जानलेवा बीमारियां और लोगों के लगातार बीमार रहने के मामले तेजी से बढ़े हैं. कंपनी के मुताबिक, होस्ट नेटिव माइक्रोब्स खत्म हो जाने की वजह से पीढ़ी दर पीढ़ी ये बीमारियां और बढ़ती जा रही हैं. कुछ रिसर्च में सामने आया है कि इस समस्या का समाधान माइक्रोब्स के जरिए किया जा सकता है. यही वजह है कि उन 0.1 प्रतिशत लोगों के मल लिए जाते हैं तो स्वस्थ हैं और उनके मल में खास माइक्रोब्स पाए जाते हैं.

यानी अगर आप इस कंपनी को अपना मल बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपका स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. साथ ही, कंपनी यह भी देखती है कि आप उसके पैमानों पर खरे उतरते हैं या नहीं. इसके बाद ही आप अपना मल बेचकर यह मोटी रकम कमा सकते हैं.