menu-icon
India Daily

पहली टिंडर डेट पर ही लुट गया लड़का, लड़की ने लगा दिया 61 हजार का चूना

Viral News: अगर आप टिंडर के जरिए अपने पार्टनर को खोजने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको हजारों या फिर लाखों का चूना लग सकता है. इसी तरह का एक मामला मुंबई से सामने आया है जिसमें एक लड़की टिंडर के जरिए 3 अलग-अलग लड़कों से टिंडर पर मिलती है और डेट के लिए रेस्टोरेंट में बुलाती है. रेस्टरोंट में हजारों का बिल बनाने के बाद लड़की वहां से भाग जाती है और पूरा पैसों लड़कों को पे करने पड़ा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

Viral News: सोशल मीडिया के इस दौर में डेटिंग आम बात हो गई है. कई सारे डेटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लोग एक दूसरे से मिलते हैं और फिर रिलेशनशिप में आ जाते हैं. रिलेशिनशिप में आने से पहले वो एक दूसरे को डेट करते हैं. कुछ इसी तरह मुंबई में एक लड़के के साथ हुआ. टिंडर पर उसे एक लड़की मिली. लड़की. लड़की इतनी अच्छी लगी की बात डेट तक पहुंच जाती है. मुंबई के अंधेरी वेस्ट के गॉडफादर क्लब में डेट फिक्स होती है. लड़की आती है. दोनों एक दूसरे से बाते करते हैं. बात करने के बीच रेस्टरेंट से 61 हजार रुपये का ऑर्डर हो जाता है. अब क्या हजारों कमाने वाले लड़के को जब कमाई से ज्यादा एक दिन की डेट के लिए खर्च करने पड़ जाएं तो वह खुद को ठगा हुआ महसूस करता है. 

दरअसल, लड़के के साथ सच में ठगी हुई है. इस तरह के स्कैम कोई नई बात नहीं है. बहुत से लड़कियां होती है जो जानबूझकर टिंडर में लड़कों से बाते करती हैं फिर डेटिंग के बहाने रेस्टरेंट में ले जाती हैं और हजारों और लाखों का चूना लगाती हैं. 

लड़के को लगी 61 हजार की चपत

सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका नारायण भरद्वाज ने इस स्कैम का खुलासा किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसक पुरे स्कैम का पर्दाफास किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के गॉडफादर क्लब का एक बिल शेयर किया है. इस बिल में ऑर्डर डिटेल हैं. बिल का पूरा टोटल अमाउंट 61,743 रुपये है. 

दीपिका नारायण ने बताया कि इस तरह के 12 पीड़ित उनके टच में हैं. रोच इस तरह के स्कैम होते हैं. 3 लड़कों को एक ही लड़की ने डेट किया और उनसे लाखों रुयपे लूट लिए. 

इसके पीछे काम करता है गैंग

दीपिका नारायण भारद्वाज ने अपनी पोस्ट में इस स्कैम का पर्दाफास करते हुए बताया कि यह टिंडर और बम्बल जैसे डेटिंग ऐप पर बनाए गए कनेक्शन के माध्यम से संचालित होता है. इस योजना में शामिल लड़िकयां लड़कों से दो चार बातें करने के बाद तुरंत डेट के लिए पूछती हैं और उन्हें महंगे रेस्टोरेंट और क्लबों में ले जाकर उन्हें लूट लेती हैं. 

लड़की रेस्टोरेंट में जाकर बिना मेनी देखे ऑर्डर करती हैं. और जब 50 हजार, 60 हजार को बिल बन जाता है तो वह चली जाती हैं और फिर बाउंसर बिल के लिए लड़कों को पकड़ लेते हैं.