menu-icon
India Daily

दिल्ली के फेमस मार्केट में विज्ञापन बोर्ड पर अचानक चलने लगा अश्लील वीडियो, मामला दर्ज

दिल्ली के फेमस मार्केट में लगे विज्ञापन बोर्ड पर गुरुवार देर रात को अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना मार्केट के एच-ब्लॉक की है. बताया जा रहा है कि विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो के चलने के बाद कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोग असहज हो गए. इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन किया. वहीं, जानकारी के बाद नगर निगम की टीम ने विज्ञापन बोर्ड को हटा दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Connaught Place
Courtesy: social media

राष्ट्रीय राजधानी के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक, दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. घटना गुरुवार देर रात की है, जब बाजार के एच-ब्लॉक में एक बोर्ड पर कुछ देर के लिए वीडियो चला. विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो के चलने के बाद इस बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, कुछ सेकंड तक चली क्लिप को नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधिकारियों की मदद से हटा दिया गया. पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया, उसने अपने फोन पर घटना को रिकॉर्ड कर लिया, लेकिन मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है. एनडीएमसी ने कहा कि ये एडवांस तकनीक का उपयोग करके स्क्रीन को हैक करने का मामला हो सकता है. नगर निकाय ने कहा कि वो अपने अधिकार क्षेत्र में दो प्रकार के पैनल संचालित करता है, जिसमें एक विज्ञापन के लिए और दूसरा इंटरैक्टिव टचस्क्रीन के लिए होता है.

पहली बार नहीं, पहले भी हो चुकी है ऐसी गड़बड़ी

बयान में कहा गया है कि दोनों पैनल अंतर्राष्ट्रीय मानक के हैं और एक सर्वर की ओर से नियंत्रित होते हैं जो फ़ायरवॉल और एंटीवायरस से पूरी तरह सुरक्षित है. हम एनडीएमसी क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोग के लिए फ्री हॉटस्पॉट भी उपलब्ध करा रहे हैं. कनॉट प्लेस राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच एक प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक व्यावसायिक क्षेत्र है. यहां रोजाना हजारों लोग आते हैं और सप्ताहांत पर यहां आने वालों की संख्या बढ़ जाती है.

साल 2017 में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर इसी तरह का वीडियो अचानक चलने लगा था. उस वक्त भी वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए असहज हो गए थे. एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो के अचानक चलने से वहां मौजूद यात्री चौंक गए थे. विज्ञापन बोर्ड में अश्लील वीडियो चलने के मामले की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को दी गई थी. जब तक इस वीडियो को रोका जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आखिरकार करीब 10 मिनट बाद वीडियो को रोका जा सका था.

लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की गड़बड़ी की सूचना मिली है. पिछले साल बिहार में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापनों के लिए बनी डिस्प्ले स्क्रीन पर पोर्न क्लिप चल रही थी. रेलवे सुरक्षा बल ने हस्तक्षेप किया और फुटेज को बंद करवा दिया था.