नॉर्थ कोरिया का शासक किम जोंग के काले कारनामे दुनिया जानती है, देखती है लेकिन कुछ नहीं कर पाती. किम जोंग के अत्याचार से तंग आकर भागी एक लड़की यिओनमी पार्क ने ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर आप सिर पीट लेंगे. किम जोंग ने अय्याशी के लिए एक प्लेयर स्क्वॉड बनाया है. किम जोंग, वहां लड़िकियों को रखता है. जैसे मुगल बादशाहों के हरम होते थे, वैसे ही किम जोंग का हरम है और वहां अनगिनत लड़कियां रखी जाती हैं.
किम जोंग के हरम में रहने वाली लड़कियों की मेडिकल जांच कराई जाती है. उनके परिवार की मेडिकल हिस्ट्री निकाली जाती है, तब किसी लड़का का सलेक्शन प्लेयर स्कॉड के लिए होता है. द मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम जोंग, 25 लड़कियों को अपने प्लेजर स्कॉड के लिए चुनता है. किम जोंग के हरम की हर लड़की वर्जिन होती थीं.
किंग जोम की कारस्तानी पर यिओनमी पार्क ने बात करते हुए कहा कि उनके परिवार के स्टेटस की वजह से 2 बार जगह मिलते-मिलते रह गई.
क्या हैं प्लेजर स्कॉड की शर्तें?
प्लेजर में वही लड़की शामिल होती है, जिसकी हैसियत रसूखदार हो. अगर कोई नॉर्थ कोरिया से भागकर जाने वाले परिवार की लड़की है तो उसे किम जोंग अपने हरम में जगह नहीं देते. उनकी मेडिकल जांच कराई जाती है. जो लड़ियां टेस्ट में पास होती हैं उनका और गंभीरता से मेडिकल चेकअप कराया जाता है. अगर किसी के शरीर पर निशान हैं तो वे रिजेक्ट हो जाती है.
मुगल हरम जैसा है किम के प्लेजर स्क्वॉड का हाल
किम जोंग के प्लेजर स्कॉड में की एक टीम को मसाज की ट्रेनिंग मिलती है. एक ग्रुप डांस और गाने का काम करता है. एक ग्रुप सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने के लिए होता है. पुरुषों को उन्हें खुश करना होता है. किम जोंग, सुंदर लड़कियों को अपने लिए रखते थे और दूसरी लड़कियों को नेताओं और छोटे अधिकारियों के पास भेजा जाता है. उत्तर कोरिया में भीषण गरीबी है. ऐसे में लड़कियों के घरवाले भी इजाजत दे देते हैं. जब स्क्वॉड में काम करने वाली लड़की 30 की हो जाती है तो उसकी शादी बाडीगार्ड से करा दी जाती है.