menu-icon
India Daily

लाल लिपस्टिक लगाकर निकली, तो खैर नहीं; इस देश के तानाशाह का एक और फरमान

Ban On Red Lipstick: हेयर कट, ड्रेस के बाद अब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक और फरमान सामने आया है. नए फरमान के तहत अगर किसी महिला ने लाल रंग का लिपस्टिक लगाया, तो उसे कानून के तहत सजा दी जा सकती है. किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया में लाल रंग की लिपस्टिक को बैन कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
North Korea Kim Jong Un Imposed Ban on Red lipstick

Ban On Red Lipstick: नॉर्थ कोरिया ने लाल लिपस्टिक पर बैन लगा दिया है. ये पहला मौका नहीं है, जब किम जोंग उन की सरकार ने नॉर्थ कोरिया में  अजीब तरह का फरमान लागू किया है. इससे पहले भी उन्हें कई अजीब तरह के कानूनों को लागू किया है. इससे पहले नॉर्थ कोरिया में ग्लोबल फैशन, कॉस्मेटिक ब्रांड्स पर बैन लगाया जा चुका है. इन नियमों को नहीं मानने वालों के लिए सख्त सजा का भी प्रावधान है.

कहा जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने लाल लिपस्टिक पर इसलिए बैन लगाया है, क्योंकि इसे किम जोंग उन पूंजीवाद के प्रतीक के रूप में देखते है, न कि कम्युनिस्ट विचारों के रूप में. दरअसल, नॉर्थ कोरिया में भारी मेकअप को नापसंद किया जाता है और इसे वेस्टर्न कल्चर के प्रभाव के संकेत के रूप में देखा जाता है.

किम जोंग उन सरकार को चिंता है कि लाल लिपस्टिक लगाने वाली महिलाएं अत्यधिक आकर्षक लग सकती हैं, जिससे चीजों को सरल और संयमित रखना मुश्किल हो सकता है. इसलिए, कानून के अनुसार महिलाओं को केवल न्यूनतम मेकअप करने की अनुमति दी गई है.

पतली, नीली जींस, बॉडी पियर्सिंग पर भी है बैन

नॉर्थ कोरिया के बैन की लिस्ट लाल लिपस्टिक से कहीं आगे है. हाल के वर्षों में, किम जोंग उन शासन ने पूंजीवादी विचारधारा से जुड़ी कई अन्य वस्तुओं और स्टाइल पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें पतली या नीली जींस, बॉडी पियर्सिंग, लंबे बाल जैसे कुछ हेयर स्टाइल शामिल हैं. उत्तर कोरिया के पुरुषों और महिलाओं को सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक ही हेयरस्टाइल रखने की अनुमति है.

तानाशाह की तरह हेयरस्टाइल रखना है बैन

हालांकि, कुछ प्रतिबंध वैचारिक से अधिक व्यक्तिगत हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ फैशन स्टाइल, जैसे कि काले ट्रेंच कोट या जोंग उन के स्वेप्ट-बैक हेयरस्टाइल को सिर्फ इसलिए प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि तानाशाह नहीं चाहते कि लोग उनकी नकल करें. लोग इन नियमों का पालन करें, इसलिए किम जोंग उन की सरकार ने 'फैशन पुलिस' भी बनाई है, जो इस बात पर कड़ी नज़र रखती है कि हर कोई कैसा दिखता है. 

क्या होता है जब लोग इन नियमों का पालन नहीं करते?

जो लोग इन नियमों को नहीं मानते हैं या इन कानूनों को तोड़ने की कोशिश करते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है. उन्हें दंडित किया जाता है, जुर्माना लगाया जाता है.