Noida Viral Video: नोएडा के लेबर चौक के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक चलती महिंद्रा थार में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और समय रहते कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, थार एसयूवी सड़क पर सामान्य रूप से चल रही थी, तभी अचानक उसके आगे से धुआं निकलने लगा. कुछ ही पलों में आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे.
जैसे ही ड्राइवर को गाड़ी में आग लगने का अहसास हुआ, उसने तुरंत गाड़ी रोकी और खुद को सुरक्षित करने के लिए बाहर कूद गया. अगर वह कुछ सेकंड और रुकता, तो स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.
फिलहाल, आग लगने की सही वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि इंजन की खराबी, ईंधन रिसाव या शॉर्ट सर्किट इसकी संभावित वजह हो सकती है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ड्राइवर सुरक्षित बच गया, लेकिन यह घटना एक बड़ी चेतावनी भी है कि वाहनों की समय-समय पर जांच और रखरखाव कितना जरूरी है.