Drug Smuggler Arrested: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियाई शख्स को 20 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से भारत आए इस शख्स ने कोकीन के 99 कैप्सूल अपने पेट में छुपा रखे थे, लेकिन यह एयरपोर्ट सिक्योरिटी से अपने आपको नहीं बचा सका.
गोलियों को पेट से निकालने में लगे 5 दिन
40 वर्षीय इस शख्स की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. शख्स 11 दिसंबर को बेंगलुरू पहुंचा था और वह मेडिकल कारणों का वीजा लेकर भारत आया था.उसकी गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने कहा कि आदिस अबाबा से फ्लाइट में बैठने से पहले ही उसने ड्रग्स की 2 किलो गोलियों को निगल लिया. उसके पेट से गोलियों को निकालने में निकालने में डॉक्टरों को 5 दिनों का समय लगा.
दिल्ली में ड्रग रैकेट को हवाले करनी थी ड्रग्स की खेंप
पुलिस ने बताया कि नाईजीरियाई शख्स की बेंगलुरू से घरेलू उड़ान लेकर दिल्ली जाने की योजना थी जहां उसे इस ड्रग्स को राजधानी में ड्रग रैकेट चलाने वालों के हवाले करना था.
एक महीने पहले एक और नाईजीरियाई ड्रग्स तस्कर हुआ था गिरफ्तार
इससे एक महीने पहले बेंगलुरु में रहने वाले एक अन्य नाईजीरियाई शख्स को घर पर अवैध ड्रग्स (MDMA) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसके घर से 10 करोड़ रुपए के 5 किलो एमडीएमए क्रिस्टल बरामद हुए थे.
शख्स की पहचान बेंजामिन चिडुबेम के रूप में हुई थी. पुलिस ने उसके घर से कुछ कच्चा माल और उपकरण भी बरामद किया था जिनका इस्तेमाल एमडीएमए को पकाने में किया जा रहा था.
पुलिस ने बताया था कि आरोपी इस सिन्थेटिक ड्रग्स को बनाकर बेंगलुरु और अन्य राज्यों और देशों में बेचता था. ऐसे ही एक अन्य मामले में मुंबई पुलिस ने 15 नाईजीरियाई लोगों को 84.84 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. इनमें से 14 लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.