Bride And Groom Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. आजकल ऐसे वीडियो खूब देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर लोगों को शर्म आ जाती है, लेकिन वीडियो बनाने वालों को इसकी जरा भी परवाह नहीं होती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है, जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर ले जा रहा है, लेकिन रास्ते में ही अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया और कार में ही 'शुरू' हो गया. उसे इस बात का भी ध्यान नहीं रहा कि कार में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी बैठे हैं.
कार में ही हो गया शुरू: वायरल वीडियो की शुरुआत में कार के अंदर बैठे एक दूल्हा-दुल्हन दिखाई देते हैं. दुल्हन के लाल जोड़े से साफ पता चलता है कि उनकी अभी-अभी शादी हुई है और दूल्हा अपनी नई नवेली पत्नी को ससुराल ले जा रहा है. कार में कुछ और लोग भी बैठे हैं, जिनमें से एक महिला सामने वाली सीट पर बैठी वीडियो बना रही है. वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन से बिल्कुल सटा हुआ बैठा है और अपनी ही दुनिया में खोया हुआ लग रहा है. हद तो तब हो गई, जब दुल्हन भी अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाई और दोनों कार में ही अंतरंग होते दिखे.
अरे भाई रूक जा थोड़ा, घर_ तक_ तो पहुंच जा तेरी ही है वो 😄😄😄😄 pic.twitter.com/DN5lAF7Hws
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) April 6, 2025
यह शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स दूल्हे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं, वहीं कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शायद भरोसा नहीं है, घर पहुंचने से पहले ही BF के साथ भाग गई तो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इतनी जल्दी क्या है भाई, थोड़ा तो रुक जाता.' एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'वो मोमेंट अलग ही होता है बाबू, तुम जानो दर्द मुहब्बत.'