Divorce Case Kuwait: शादी का दिन हर कपल के लिए खास होता है. इस खास दिन के लिए महीनों से प्लानिंग की जाती है. दूल्हा-दुल्हन दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी लड़ाई-झगड़े की वजह से महीनें या साल बाद तलाक लेने का फैसला लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि शादी होने के 3 मिनट किसी ने तलाक ले लिया. यह बात काफी हैरान कर देने वाली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मामला काफी वायरल हो रहा है जहां कपल ने शादी के 3 मिनट के बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया.
यह चौंका देने वाला मामला कुवैत का है जहां वेडिंग इवेंट के बाद दूल्हे ने अपनी दुल्हन की बेइज्जती कर दी जिसकी वजह से वह काफी गुस्सा हो गई. दुल्हन को दूल्हे द्वारा की गई बेइज्जती बिल्कुल भी सहन नहीं हुई और मामला झगड़े तक पहुंच गया. झगड़ा और बहस बढ़ने के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया. मामला घटने के बाद इसे इतिहास की सबसे कम वक्त तक चलने वाली शादी का दर्जा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की ऑफिशियल काम के बाद जब कपल कोर्ट से बाहर निकले तो दुल्हन पैर फिसलने की वजह से गिर गई. दुल्हन को गिरता हुआ देखकर दुल्हे ने उसे बेवकूफ कह दिया. दुल्हन को दूल्हे की इस बात पर काफी गुस्सा आ गया. इसके बाद दुल्हन ने बिना सोचे-समझे कोर्ट के अंदर गई जज से शादी कैंसिल करने की बात कह दी. पहले दुल्हन की यह बात सुनकर जज खुद हैरान रह गए लेकिन बाद में सहमति जताते हुए तीन बाद शादी कैंसिल कर दी गई.
हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब किसी कपल ने शादी के बाद तलाक लिया हो. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. साल 2004 में ब्रिटेन में एक शादी के 90 मिनट बाद तलाक ले लिया. महिला ने तलाक लेने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उसके पति का अपनी सहेलियों के साथ दोस्ताना व्यवहार पसंद नहीं आया.