आत्महत्या करने पुल पर बैठी युवती, NDRF बचाने गई जान की चौंका देने वाली हरकत; Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा
फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एनडीआरएफ की टीम पुल से नदी में कूदी एक युवती को बचाती नजर आ रही है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं.
NDRF Team Saves Girl Video: सोशल मीडिया पर कई तरह की घटनाएं वायरल हो रही हैं. कुछ वीडियो तो इतने भयानक होते हैं कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एनडीआरएफ की टीम पुल से नदी में कूदी एक युवती को बचाती नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में एक लड़की आत्महत्या करने की कोशिश कर रही होती है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती पुल के खंभे पर बैठी हुई होती है. वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रही होती है लेकिन एनडीआरएफ की टीम ठीक समय पर पहुंच जाती है. NDRF टीम से दो व्यक्ति पुल के खंभे पर आते हैं. दोनो में से एक युवती के दोनों हाथों को कसकर पकड़ लेता है. इस दौरान युवती हाथ छुड़ाने की कोशिश करती है. तभी दूसरा आता है और युवती को उठा लेता है और रोड की तरफ ले जाते हैं. फिलहाल ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को @ commando_soldier_army ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भाई, यह युवती ट्रेन ब्रिज से कूदकर अपनी जान देने की सोच रही थी. जब किसी ने देखा और बुलाया तो एनडीआरएफ की टीम ने उसकी जान बचाई.'
'आत्महत्या कोई ऑप्शन...'
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये असली सुपरहीरो हैं' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उस लड़की की जान बचाने के लिए धन्यवाद' तीसरे यूजर ने कहा, 'लोग आत्महत्या के बारे में क्यों सोचते हैं?' चौथे यूजर ने लिखा, ' आत्महत्या कोई ऑप्शन नहीं है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे आप हल नहीं कर सकते इसलिए मरने के बारे में कभी न सोचें'.