menu-icon
India Daily

Navratri 2024: 'ढोलीडा' गाने पर लड़कियों ने किया जबरदस्त गरबा डांस, वीडियो देख यूजर्स बोले-'बहनों ने तो रंग जमा दिया'

Garba Dance Video: सोशल मीडिया पर नवरात्रि त्योहार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.  इनमें से एक वीडियो खासतौर पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें चार लड़कियां पेड़ के नीचे गरबा करते हुए नजर आ रही हैं. इस वायरल वीडियो में लड़कियां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने 'ढोलीडा' पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए दिख रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video Of Garba Dance
Courtesy: Instagram

Viral Video Of Garba Dance: इन दिनों पूरा देश नवरात्रि त्योहार धूमधाम में मना रहा है. नवरात्रि के दौरान शाम के वक्त गरबा डांस का प्रोग्राम आयोजित किया जाता है. सभी लोग सज-धज के गरबा नाइट में शामिल होते हैं. सोशल मीडिया पर नवरात्रि त्योहार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.  इनमें से एक वीडियो खासतौर पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें चार लड़कियां पेड़ के नीचे गरबा करते हुए नजर आ रही हैं. 

इस वायरल वीडियो में लड़कियां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने 'ढोलीडा' पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए दिख रही हैं. सभी ने काली रंग की स्कर्ट और मल्टी कलर के दुपट्टे पहने हैं. पेड़ की छांव में गरबा करते हुए उनका डांस मूव्स एक-दूसरे के साथ बेहद अच्छे से मिल रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियों ने अपने डांस के साथ-साथ अपने लुक पर भी ध्यान दिया है. उन्होंने गरबा ड्रेस के हिसाब से एसेसरीज पहन रखी हैं, जिससे उनका पूरा लुक और भी आकर्षक नजर आ रहा है. चारों लड़कियां शानदार गरबा स्टेप्स कर रही हैं. वीडियो देख हर कोई लड़कियों की तारीफ कर रहे हैं. 

लोगों ने की जमकर तारीफ

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल _vedvvviiii पर शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने ने बेसिक स्टेप्स की डिमांड भी की है. एक यूजर ने लिखा, "बहनों ने तो रंग जमा दिया है". दूसरे यूजर ने कहा, "वाह, क्या गरबा डांस है!" तीसरे व्यक्ति ने कमेंट किया, "बहुत प्यारा डांस स्टेप्स".