menu-icon
India Daily

नंगा आदमी ट्रेन के महिला कोच में घुसा, घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, वायरल हो रहा वीडियो  

मुंबई की एसी लोकल ट्रेन के महिला कोच में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी अचानक डिब्बे में घुस आया. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Naked Man in Train
Courtesy: x

Ghatkopar Railway Station: मुंबई की लोकल ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नंगा व्यक्ति महिला कोच में घुस गया. घटना सोमवार शाम की है. ट्रेन CSMT से कल्याण जा रही थी. वह व्यक्ति घाटकोपर स्टेशन पर चढ़ा, जिसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया. यात्रियों के चिल्लान के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उन्होंने उसे कपड़े पहनाए और स्टेशन से बाहर निकाल दिया.

दरअसल, सोमवार को सेंट्रल रेलवे की एसी लोकल ट्रेन के महिला कोच में एक नंगा आदमी घुस गया. उस आदमी को देखकर महिलाओं ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया और अगली बोगी में मौजूद टीसी को बुलाया, जिसने स्टेशन पर उस आदमी को ट्रेन से बाहर धकेल दिया.

ट्रेन से नीचे धकेला

घटना सोमवार शाम 4.11 बजे की है. ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण जा रही थी. कथित तौर पर नग्न आदमी उस समय डिब्बे में चढ़ गया जब ट्रेन घाटकोपर स्टेशन पर रुकी और यात्रियों में दहशत पैदा कर दी. ट्रेन से उतरने के लिए चिल्लाने के बावजूद वह आदमी बाहर नहीं निकला.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हालांकि, महिलाओं की आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. एक यात्री से घटना का वीडियो प्राप्त करने वाली रेलवे कार्यकर्ता लता अरगड़े ने कहा कि घाटकोपर इतना व्यस्त स्टेशन होने के बावजूद इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.

रेलवे के अधिकारियों ने क्या कहा?

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था और गलती से ट्रेन में चढ़ गया था. जीआरपी ने उसे तुरंत पकड़ लिया और कपड़े पहनाकर स्टेशन के बाहर छोड़ दिया.