menu-icon
India Daily

म्यामांर में किचन और भारत में बेडरूम, दुनिया का सबसे अनोखा आशियाना; वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

भारत-म्यांमार सीमा एक घर के बीच से गुजरती है, जिसमें घर के अलग-अलग हिस्से दो देशों में आते हैं. इस घर की रसोई म्यांमार में और बेडरूम भारत में हैं. देखें वायरल वीडियो.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
indo myanmar viral video
Courtesy: social media

Indo-Myanmar House Viral Video: क्या आप यकीन करेंगे कि आप एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने पर किसी दूसरे देश में पहुंच सकते हैं? हम मजाक नहीं कर रहे और न ही बचपन के खेलों को याद कर रहे हैं. दरअसल, ऐसा एक घर है जो दो देशों में बसा है, भारत और म्यांमार. यह अनोखा घर नागालैंड के एक गांव में स्थित है, जो भारत और म्यांमार की सीमा पर है.

यह खास घर एक गांव के मुखिया (या राजा) का है, और यह घर भारत और म्यांमार की सीमा से गुजरता है. इस घर के विभिन्न हिस्से दो देशों में बांटे गए हैं. इसकी रसोई म्यांमार में है, जबकि इसके बेडरूम भारत में हैं. 

फ्री मूवमेंट रेजीम (FMR)

यह गांव और घर खास मायने रखते हैं क्योंकि यह फ्री मूवमेंट रेजीम (FMR) के तहत आता है. इस रेजीम के कारण गांववासियों को दोहरी नागरिकता प्राप्त होती है, जो उन्हें दोनों देशों में बिना किसी रुकावट के यात्रा करने और काम करने की सुविधा देती है. यहां के छात्र स्कूल जाने के लिए सीमा पार करते हैं, ऑफिस जाने वाले लोग भी इसे रोजाना करते हैं. 

इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर बसा एक अनोखा गांव

इंस्टाग्राम के फेमस व्लॉगर अक्षय जांगिड़ ने हाल ही में इस घर का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इसे 'भारत का सबसे अनोखा घर' बताया. अक्षय ने इस गांव तक पहुंचने का रास्ता भी बताया, ताकि ट्रैवल प्रेमी इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बन सकें. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'लॉन्गवा गांव, नागालैंड – भारत के इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर बसा एक अनोखा गांव, जहां भारत का सबसे अनोखा घर खड़ा है और इसके बीच से बॉर्डर गुजरता है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इंटरनेट पर इस घर और गांव के बारे में चर्चा तेज़ हो गई है. दुनिया भर से ट्रैवलिंग के शौकिन इस अद्भुत बॉर्डर हाउस को देखने के लिए नागालैंड आते हैं. यह जगह न सिर्फ एक अनोखा अनुभव देती है, बल्कि दोनों देशों के बीच की भिन्नताएं भी एक साथ जुड़ी हुई हैं.

यह घर और गांव दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है. भारतीय और म्यांमार के बीच इस अद्भुत कनेक्शन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी कुछ नया और अनोखा देखना चाहते हैं, तो लॉन्गवा गांव आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है.