बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को फ्लाइट में अनजान लड़की ने दिया गिफ्ट, लिखा, 'आप हमेशा की तरह लग रहे थे क्यूट'

Temjen Imna : नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष और नागालैंड प्रदेश के टूरिज्म और हायर एजुकेशन मिनिस्टर इम्ना अलॉन्ग अपने मजाकिया अंदाज को लेकर काफी मशहूर है. इम्ना सोशल मीडिया पर अक्सर दिलचस्प और मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं.

Suraj Tiwari

Temjen Imna : नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष और नागालैंड प्रदेश के टूरिज्म और हायर एजुकेशन मिनिस्टर इम्ना अलॉन्ग अपने मजाकिया अंदाज को लेकर काफी मशहूर है. इम्ना सोशल मीडिया पर अक्सर दिलचस्प और मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. वो अपने को लेकर भी काफी मजाक बनाते रहते हैं इसी वजह से लोग इम्ना को पसंद भी करते हैं. ये सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय रहते हैं साथ ही इनकी हाजिर जवाबी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. इसी को लेकर एक बार फिर इम्ना ने एक किस्सा अपने एक्स के माध्यम से शेयर किया है.

लड़की लिखी- सरनेम सेम है इसलिए नंबर नहीं दे सकते 

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने एक्स पर 31 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर किया. जिसके उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आसान भाषा में... मेरे को फोन नं. नहीं दिया. ये पोस्ट इम्ना ने उस लड़की के बारे में लिखा जो फ्लाइट में उनके लिए गिफ्ट भेजी है. इम्ना ने गिफ्ट की तस्वीर भी शेयर की है. गिफ्ट के ऊपर लिखा गया है कि 'डियर सर, फ्लाइट संख्या 6E(513)DEL-CCU पर आपको देखकर अच्छा लगा, आप हमेशा की तरह इस बार भी बहुत क्यूट लग रहे थे. मैने आपको अपना फोन दिया होता, लेकिन हमारा और आपका सरनेम एक ही है इस तरह से हम दोनों भाई-बहन हुए. इंडिगो में आपके साथ यात्रा करने के लिए धन्यवाद.'

यूजर बोले-सिंगल के साथ यही होता है

इम्ना की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. भाजपा अध्यक्ष की अभी तक शादी नहीं हुई है और वो ये बात मजाक के तौर पर हमेशा कहते रहते हैं कि वो सिंगल हैं. इसके बाद कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि सिंगल लड़कों के साथ इसी तरह होता है. कोई बड़ी बात नहीं है ये हमेशा देखने को मिलता है.

इसे भी पढे़ं- Watch: गुस्साई बहु ने सोते हुए ससुर के बिस्तर में लगा दी आग, Video देख हैरान रह जाएंगे आप