menu-icon
India Daily

सिंगर ने मरे हुए चाचा की हड्डियों से बनाया गिटार, पीछे की कहानी है दिलचस्प

Man Transforms Skeleton In Guitar: एक यूट्यूबर ने अपने अंकल को मौत के बाद भी अपने पास रखने का एक अनोखा और अजीब तरीका खोज निकाला. उन्होंने अपने मृत अंकल की हड्डियों से गिटार बनाया. दरअसल अंकल ने सिंगर को जिन्होंने रॉक संगीत से परिचित कराया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Transforms Skeleton In Guitar
Courtesy: Twitter

Man Transforms Skeleton In Guitar: जब किसी परिवार सदस्य की मौत होती है तो बहुत दुख होता है. उनके जाने के बाद हमारे पास व्यक्ति के यादगार पल रह जाते हैं. कभी-कभी लोग करीबी व्यक्ति की मौत के बाद उनसे जुड़ी चीजें अपने पास रखते हैं. इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है.जहां एक  यूट्यूबर ने अपने अंकल को मौत के बाद भी अपने पास रखने का एक अनोखा और अजीब तरीका खोज निकाला.

टेम्पा के एक सिंगर, जो यूट्यूब पर ‘प्रिंस मिडनाइट’ के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने अपने मृत अंकल की हड्डियों से गिटार बनाया. दरअसल अंकल ने सिंगर को जिन्होंने रॉक संगीत से परिचित कराया था. हालांकि, उनके इस कदम के पीछे भावनाएं ही नहीं, एक और कारण भी था कि हड्डियों को कब्रिस्तान में स्टोर करने के लिए परिवार को बढ़ते हुए खर्च से छुटकारा पाना.

यूट्यूब चैनल वीडियो किया पोस्ट

प्रिंस मिडनाइट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने अंकल की हड्डियों से बनी गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने बताया, यह skeleton मेरे प्रिय अंकल फिलिप का है, जिनका '90 के दशक में निधन हो गया था. उनके शरीर को कई घटनाओं के बाद ग्रीस से अमेरिका वापस लाया गया. वह जीवन में भी एक मेटलहेड और गिटार प्लेयर थे और अब वह मृत्यु के बाद भी गिटार बजाते हैं.'

कैसे हुआ निधन

मिडनाइट के मुताबिक, अंकल फिलिप का निधन 1996 में एक मोटरसाइकिल हादसे में हुआ था. उनके निधन के बाद, उनका शरीर एक मेडिकल कॉलेज को शोध के लिए दान कर दिया गया था. 20 साल तक छात्रों ने उनके शरीर पर अध्ययन किया. बाद में, ग्रीस में असली कंकालों के उपयोग पर प्रतिबंध के कारण, अंकल का कंकाल उनके परिवार को कब्रिस्तान में स्टोर करने के लिए किराए पर देना पड़ा. 

स्केलेकास्टर रखा नाम

मिडनाइट ने गिटार बनाने के लिए उनके अंकल की रीढ़ की हड्डी और पसलियों का इस्तेमाल किया और फिर इसमें अन्य गिटार पार्ट्स जोड़कर इसे पूरा किया. इस गिटार का नाम 'स्केलेकास्टर' रखा गया है. मिडनाइट को गर्व है कि इस गिटार के जरिए वह अपने अंकल को सम्मानित कर रहे हैं और मानते हैं कि अगर अंकल फिलिप जीवित होते, तो वह भी यही चाहते.