menu-icon
India Daily

'क्यों किया मेरे साथ ऐसा...?', गर्लफ्रेंड पर था शक, सरेआम रिंच से फोड़ दिया सिर, हैरान कर देगी ये कहानी

Viral News:   मंबई के वसई इलाके से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां वसई इलाके के एक युवक ने अपनी प्रेमिका के ऊपर बीच सड़क पर हमला कर दिया. युवक ने यह हमला रिंच के जरिए किया और तब तक करता रहा जब तक कि युवती जान नहीं चली गई. युवक ने इस दौरान बीच बचाव करने आए शख्स को भी धमकाया. इस हैरान कर देने वाली घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai ex girlfriend
Courtesy: Social Media

Viral News:  मुंबई से सटे वसई इलाके में लवर ने अपनी प्रेमिका की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 8.30 बजे की बताई जा रही है. सनकी आशिक ने मुंबई के बिजी रोड पर इस घटना को अंजाम दिया. युवक ने अपनी प्रेमिका पर रिंच के जरिए हमला किया. यह हमला तब तक जारी रहा जब तक कि युवती ने दम नहीं तोड़ दिया. हादसे के दौरान मौके पर बहुत से लोग मौजूद थे लेकिन अधिकतर लोग यह नजारा देखते रहे. पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित यादव के तौर पर की है. लड़की का नाम आरती यादव बताया जा रहा है. 

रिपोर्ट के अनुसार,  रोहित को शक था कि आरती नई रिलेशनशिप में आ गई है. इस बात को जानकर वह भड़क गया. उसने लड़की का पीछा किया और बाद में उसकी खत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना वसई इलाके की है. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना में देखा जा सकता है कि बिजी रोड पर वह जा रही है. इस बीच अचानक रोहित वहां आ जाता है और उसके सिर पर हमला कर देता है. रिंच से हमले के बाद वह जमीन पर गिर जाती है. इस बीच युवती अपना सिर उठाने की कोशिश करती है लेकिन वह फिर से वार कर देता है. आरोपी 30 सेकेंड़ के भीतर 15 बार रिंच से प्रहार करता है. 

बचाने आए शख्स को धमकाया 

आरती के ऊपर रोहित का हमला तभी रुकता है जब उसकी मौत हो जाती है. हालांकि इस बीच एक शख्स उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे धक्का दे देता है. इसके अलावा वह रिंच दिखाकर धमकाता भी है. इसके बाद वह शख्स वहां से पीछे हट जाता है और कोई दूसरा बचाव के लिए आगे नहीं आता. 

पुलिस ने आशिक को पकड़ा 

घटना का एक और वीडियो फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में रोहित आरती के ऊपर चढ़ कर हमला कर रहा है. इस दौरान वह लड़की का चेहरा हाथ में पकड़कर कहता है कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया? यह बात वह दो-तीन बार बोलता है और फिर से उसके चेहरे पर रिंच मार देता है. इसके बाद वह रिंच फेंककर वहां से चला जाता है. पुलिस ने इस सनकी आशिक को पकड़ लिया है. इसके अलावा वह मामले की जांच कर रही है.