Elderly Woman Sings Bhajan For Pet Dogs: सोशल मीडिया पर आए कई तरह से वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो इतने प्यार होते हैं कि देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में वीडियो देखना हर कोई पसंद करता है. ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दादी पालतू कुत्तों को भजन गाकर सुना रही होती है.
मुंबई शहर की रहने वाली महिला ने अपनी दादी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दादी उन्हीं पालतू कुत्तों के लिए भजन गा रही हैं, जिन्हें वह कभी घर पर नहीं रखना चाहती थीं. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर वैष्णवी श्रीवास्तव नाम की महिला ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दादी हरि के गुन गा रही होती है, वहीं उनके बगल में दो कुत्ते बैठे हैं ध्यान से सुन रहे हैं. दादीजी ने दोनों कुत्तों को घर में रखने के लिए काफी विरोध किया था, अब सबसे ज्यादा दादी जी मानती हैं. पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, 'उन्हें घर मत लाओ से लेकर उनके लिए भजन तक, दादी का सबसे कोमल बदलाव!' इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा,'ये दोनों प्यारे बच्चे है कितने धैर्य से दादी का भजन सुन रहे हैं!' दूसरे यूजर ने कहा, 'आज मैंने जो सबसे अच्छी चीज देखी है' कई यूजर ने इस वीडियो को प्यारा कहा. जब कई लोगों को भजन का आनंद लिया. एक यूजर ने कहा, 'इसे देखने से ही मेरे पाप धुलेंगे.'