menu-icon
India Daily

खौफनाक! कार की विंडशील्ड चीरते हुए ड्राइवर सीट तक घुसी कंक्रीट बीम, वीडियो देखकर 'फाइनल डेस्टिनेशन' की आई याद

मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मीरा रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा टूटकर नीचे गुजर रही कार की विंडस्क्रीन पर जा गिरी. जिससे कार पूरी तरह नष्ट हो गई. हालांकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mumbai Metro
Courtesy: X

Mumbai Metro: मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से कंक्रीट की एक बीम टूटकर नीचे गुजर रही कार की विंडस्क्रीन पर जा गिरी. यह घटना इतनी खतरनाक थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. हालांकि, इस जानकारी की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि India daily live द्वारा नहीं की गई है. 

रेडिट पर पोस्ट की गई इस क्लिप में एक क्षतिग्रस्त कार के पास कुछ लोग और एक पुलिसकर्मी खड़े नजर आ रहे हैं. कार की विंडस्क्रीन पूरी तरह टूट चुकी है, और उसमें से कंक्रीट की बीम बाहर निकली हुई दिख रही है. वीडियो में एक शख्स कार का दरवाजा बंद करता है और में कार के सामने की ओर जाता है, जहां पुलिसकर्मी मौजूद है. एक बुजुर्ग महिला भी उस कार के पास कड़ी है. देखने में लगता है की ये भी उस कार में सवार थी. किनारे पर खड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी को देख रही है. ड्राइवर और पुलिसकर्मी मिलकर कार की तस्वीरें लेते हैं. कैमरा ऊपर की ओर जाता है, जहां फ्लाईओवर पर कंक्रीट का एक हिस्सा गायब दिखता है। यह स्पष्ट नहीं है कि यही वह हिस्सा था जो कार पर गिरा.

A beam of concrete falls on a car in Mira Road from the ongoing metro work. The driver nearly escaped death.
byu/nyxxxtron inmumbai

मीरा रोड पर हुई घटना?

r/Mumbai पर इस वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि यह हादसा मीरा रोड पर हुआ. यह फ्लाईओवर मुंबई मेट्रो परियोजना का हिस्सा है. पोस्ट में कहा गया कि जब कार फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी, तभी बीम गिर पड़ी, और ड्राइवर किसी तरह बच गया. इस जानकारी की सत्यता की पुष्टि अभी तक स्वतंत्र स्रोतों से नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर 'फ़ाइनल डेस्टिनेशन' से तुलना

यह वीडियो रेडिट पर तेजी से वायरल हो गया. यूजर्स ने इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म 'फ़ाइनल डेस्टिनेशन' से की, जो अजीब और खतरनाक दुर्घटनाओं के लिए जानी जाती है. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह बहुत डरावना है. ऐसा लग रहा है कि यह फ़ाइनल डेस्टिनेशन फिल्म से लिया गया है." दूसरे यूजर ने लिखा, "अमेरिका में ड्राइवर मुकदमा कर सकता है और लाखों का हर्जाना पा सकता है, लेकिन यहां उसे अपनी कार ठीक कराने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे." तीसरे यूजर ने सवाल उठाया, "क्या ड्राइवर ठेकेदार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा नहीं कर सकता? मुझे पता है कि यह एक दुर्घटना है, लेकिन इसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार है."