Mumbai Local Train Women Fight Video: मुंबई लोकल ट्रेन को मुंबई का दिल कहा जाता है. कहा जाता है कि लोकल ट्रेन बंद हो गई तो मुंबई ही बंद हो गई. मुंबई की जान कही जाने वाली ये लोकल ट्रेन इस वक्त एक अलग वजह से चर्चा में है. मुंबई लोकल में झगड़ों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेनों में लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल हो रहे हैं. मुंबई में लोकल ट्रेनों में महिलाओं के बीच झड़प कोई नई बात नहीं है.
फिलहाल मुंबई लोकल का एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें महिलाओं की लड़ाई और गुस्से को देखकर आप भी चौंक जाएंगे.
Spirit of Mumbai - Part 4pic.twitter.com/CoyXl8TrPq
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) October 16, 2022
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि मुंबई लोकल में महिला डिब्बे में काफी भीड़ है. ठीक से खड़े होने की भी जगह नहीं है और देखते ही देखते तीनों महिलाओं के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. यह झगड़ा इतना गंभीर हो जाता है कि किसी की भी जान जा सकती है. वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींच रहे हैं और थप्पड़ मार रहे हैं. आसाप के लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ असर नहीं हो रहा है. बीच में लड़ाई रूक जाती है लेकिन सफेद टी-शर्ट वाली महिला फिर से मारने लग जाती है
इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल बैठ जाएगा. नेटिजेंस को ये घटना बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. लोग वीडियो देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं.