menu-icon
India Daily

अचानक दीवार चीरते हुए फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरा टैंकर, वीडियो में देखें कैसे चंद सेकंड की देरी से बची कई जाने?

मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर रविवार एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने सभी को चौंका दिया. एक तेज रफ्तार टैंकर फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Tanker falls 30 feet down on service road
Courtesy: x

Tanker falls 30 feet down on service road: मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर रविवार एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने सभी को चौंका दिया. एक तेज रफ्तार टैंकर फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा.

इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर और कंडेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, फ्लाईओवर के नीचे कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिसके चलते एक बड़ी तबाही टल गई. 

हादसे का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में कैद

यह पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टैंकर तेज गति से फ्लाईओवर पर चल रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे जा गिरा. इस नज़ारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरूआती तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है. 

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को सील कर दिया और यातायात को व्यवस्थित किया। टैंकर को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई.