Watch: कुछ इस तरह मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को किया था प्रपोज, देखें पुराना Interview

Nita-Mukesh Ambani : नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिसका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.

India Daily Live

Nita-Mukesh Ambani Viral Video: भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आज के समय में शादी के इतने साल बाद भी एक सफल और परफेक्ट कपल माने जाते हैं. हालांकि दोनों के प्यार की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुकेश और नीता अंबानी एक इंटरव्यू में पूरी कहानी बता रहे हैं. 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिमी गेरवाल पति-पत्नी से उनके बारे में पुछती है. कि किसने किसको और कहां पर प्रपोज किया? जिसके जवाब में मुकेश अंबानी कहते हैं कि नीता को जब मैं पहली बार देखा था तभी से उनको मैं पसंद करने लगा था. एक लाइफ पार्टनर के बारे में सोचने लगा था. एक बार हम लोग रोड पर कार से जा रहे थे. मैं कार चला रहा था. मैं थोड़ा नर्वस था. लेकिन फिर भी मैंने नीता से कहा कि अभी एक बात बताओं कि क्या आप मुझसे शादी करोगी? इस पर ऐंकर कहती हैं कि ये पूरा वाक्या कार में ही हो रहा था? तो मुकेश बताते हैं कि हां हम कार में ही ट्रैफिक सिग्नर पर थे और रात के 8 बज रहे थे. हम उस दौरान पेड्डर रोड पर थे. 

हां का जवाब मिलने पर ही आगे बढ़ी गाड़ी

इस दौरान मुकेश ने कहा कि अगर मुझे इसका तुंरत जवाब चाहिए. तभी गाड़ी आगे बढ़ेगी. जिसके बाद कुछ देर तक तो नीता कुछ देर नहीं बोलीं फिर उन्होंने हां में जवाब दिया. 

धीरू भाई के फोन को प्रैंक कॉल समझ बैंठी नीता अंबानी

वैसे तो नीता अंबानी को पसंद मुकेश अंबानी के पिता और मशहूर उद्योगपति धीरुभाई ने किया था. लेकिन जब नीता ने शादी के लिए हां बोला तो धीरू भाई ने नीता के घर फोन किया था. जिसके बाद नीता को ऐसा लगा कि कोई उनके साथ इस तरह प्रैंक कर रहा है. लेकिन जब नीता के पिता रविंद्र भाई दलाल ने फोन रिसीव करके इस बात को कंफर्म किया कि कॉल धीरूभाई की ओर से ही किया गया था.