Truck Cutting Video: सोशल मीडिया पर आए दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं. उन में से कुछ वीडियो चोरी और लूटपाट के भी होते हैं लेकिन आज हम चोरी का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, आंखें चौंधिया जाएंगी. चोरों द्वारा चोरी करने का यह अंदाज आपने शायद ही पहले कभी देखा हो.
हाइवे पर चलते ट्रक को लूटा
ट्रक पर चढ़ने के बाद दोनों ट्रक की तिरपाल को फाड़ते हैं और उसमें भरे सामान का एक बक्सा सड़क पर फेंक देते हैं. मोटरसाइकिल सवार तीसरा चोर लगातार मोटरसाइकिल को ट्रक के पीछे दौड़ा रहा होता है. ट्रक में से सामान निकालने के बाद ट्रक पर चढ़े दोनों चोर मोटरसाइकिल चालक अपने तीसरे साथी के कंधे पर पैर रखकर नीचे उतर आते हैं और फिर फिरार हो जाते हैं.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर जा रही चलती ट्रक से सामान चोरी।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) May 25, 2024
बताओ,धूम सीरीज में ऐसा सीन क्रिएट करने में करोड़ों खर्च देते हैं डायरेक्टर-एक्टर 😊 pic.twitter.com/xxWPPXivoz
किसी फिल्मी सीन से कम नहीं यह दृश्य
यह पूरी घटना टक्र के पीछे आ रही कार के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हो जाती है. यह सीन किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगता. ऐसा लगता है कि मानो यहां कोई फिल्म शूट हो रही हो. जान जोखिम में डालकर चोरी को दिया अंजाम चोरों द्वारा चोरी करने का यह अंदाज बेहद निराला है. हाईवे पर तेज रफ्तर ट्रक को मोटरसाइकिल से पीछा कर जिस तरह से लूटा गया यह वाकई हैरान करने वाला था.
वीडियो पर जमकर आ रहे कमेंट
इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- रोहित शेट्टी की फिल्मों से इंस्पायर लगते हैं चोट्टे. वहीं दूसरे ने लिखा- ट्रक का ड्राइवर भी इसमें मिला हुआ है.