Viral News: किसी भी देश में किसी भी शहर में घर खोजना एक बड़ा टास्क होता है. खासकर के मेट्रो सीटी में अच्छा घर मिलना सपना साकार होने जैसा है. किराए के घर में सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि उसका मकान मालिक कैसा है? लेकिन हम आज आपको एक ऐसे मकान मालिक एक किरायदार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
विदेश में सोचने का रहने का ठंग अलग है. वहां बच्चों को बचपन से ही आत्मनिर्भर बनाने का कॉन्सेप्ट है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए कई सारे प्लान करते हैं. एक ऐसी ही मां है समांथा बर्ड, जो अपने छोटे-छोटे बच्चों से भी पैसा लेती है.
अंग्रेजी वेबसाइट द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में मुताबिक समांथा बर्ड नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर एक बात शेयर की. उसने लिखा की वो अपने बच्चे को हर महीने 6 डॉलर की पॉकेट मनी देती है. उन्हें उसमें से एक डॉलर किराया का देना होता है. 1 डॉलर ग्रोसरी और 1 डॉलर यूटिलिटी के लिए देना होता है. बाकी के 3 डॉलर का वो इस्तेमाल अपने खर्च के लिए करते हैं.
वह ऐसा क्यों करती हैं? इसे समझाते हुए समांथा बर्ड कहती हैं कि इससे बच्चों को पैसों की वैल्यू समझ में आएगा. अपने पैसे को सोच समझकर खर्च करेंगे. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तरीका काफी ज्यादा गलत है इससे बच्चों पर गंदा असर पड़ेगा क्योंकि वो बहुत कम उम्र में पैसों को देख लेंगे. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये फैसला सही है. इससे बच्चे मनी मैनजमेंट का तरीका सीख जाएंगे.