अक्सर सास और बहू के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन, नासिक में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सारी हदें पार कर दीं. यहां कोर्ट परिसर के बाहर ही सास और बहू के बीच जमकर हाथापाई हुई. इतना ही नहीं, दोनों के परिवार वाले भी इस झगड़े में कूद पड़े और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोर्ट की तारीख पर बवाल
परिवार वाले भी भिड़े
जब सास और बहू के बीच मारपीट हो रही थी, तो उनके परिवार वाले भी इस झगड़े में शामिल हो गए. दोनों तरफ से पुरुष और महिलाएं आपस में भिड़ गईं. वे एक-दूसरे को छोड़ने के मूड में नहीं थे. इस हाथापाई से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
Fight b/w Mother in Law and Daughter in Law outside Nashik court pic.twitter.com/MfIz2T8y8s
— M@dm@n 💎 🛜 (@deadripper07) February 21, 2025
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मारपीट की सूचना मिलते ही सरकारवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद काफी देर तक कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पारिवारिक विवाद की पराकाष्ठा
यह घटना समाज में व्याप्त पारिवारिक विवादों की एक बानगी है. सास-बहू के बीच झगड़े तो आम बात हैं, लेकिन इस तरह से मारपीट और हाथापाई की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों की नाजुक डोर को उजागर किया है.