menu-icon
India Daily

कोर्ट के बाहर सास-बहू ने कसकर खींचे एक-दूसरे के बाल, जमकर मचा बवाल, वीडियो वायरल

मारपीट की सूचना मिलते ही सरकारवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद काफी देर तक कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mother-in-law and daughter-in-law clash with each other outside Nashik court, video goes viral

अक्सर सास और बहू के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन, नासिक में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सारी हदें पार कर दीं. यहां कोर्ट परिसर के बाहर ही सास और बहू के बीच जमकर हाथापाई हुई. इतना ही नहीं, दोनों के परिवार वाले भी इस झगड़े में कूद पड़े और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कोर्ट की तारीख पर बवाल

बताया जा रहा है कि बहू का एक मामला कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट की तारीख पर बहू और सास के परिजन पहुंचे थे. इस दौरान कोर्ट के दरवाजे पर ही सास यमुना निकम और बहू के भाई दीपक सालवे के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

परिवार वाले भी भिड़े
जब सास और बहू के बीच मारपीट हो रही थी, तो उनके परिवार वाले भी इस झगड़े में शामिल हो गए. दोनों तरफ से पुरुष और महिलाएं आपस में भिड़ गईं. वे एक-दूसरे को छोड़ने के मूड में नहीं थे. इस हाथापाई से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मारपीट की सूचना मिलते ही सरकारवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद काफी देर तक कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पारिवारिक विवाद की पराकाष्ठा
यह घटना समाज में व्याप्त पारिवारिक विवादों की एक बानगी है. सास-बहू के बीच झगड़े तो आम बात हैं, लेकिन इस तरह से मारपीट और हाथापाई की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों की नाजुक डोर को उजागर किया है.