Video: मुरादाबाद जिले के काशीपुर चुंगी स्थित एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षामित्र की असामान्य हरकत ने शिक्षा विभाग को शर्मिंदा कर दिया है. यहां बच्चों को पढ़ाने की बजाय एक शिक्षामित्र उन्हें खुले मैदान में बैठाकर सिर और कंधों की मसाज करवा रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्यालय के खुले मैदान में चार बच्चे बिना किसी फर्नीचर के, ईंटों के फर्श पर बैठे हैं. वहीं, शिक्षामित्र एक कुर्सी पर बैठी हुई है और बच्चे उनके पास खड़े होकर उनकी मसाज कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि शिक्षामित्र बच्चों से सिर और कंधों की मसाज करवा रही हैं, जो शिक्षा से संबंधित किसी भी कार्य से पूरी तरह मेल नहीं खाता.
पहले भी शिक्षामित्र पर लग चुके हैं आरोप
हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह घटना कब और किसने रिकॉर्ड की थी, लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बीएसए ने मामले का संज्ञान लिया और खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है. जांच के दौरान पता चला कि यह शिक्षामित्र काशीपुर क्षेत्र से विद्यालय में पढ़ाने आती हैं और इससे पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हो चुकी थीं, लेकिन अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी.
यूपी के मुरादाबाद जिले मे टीचर का बच्चों से मसाज कराते वीडियो वायरल
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) December 5, 2024
पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर बैठ मसाज कराती नज़र दिख रही महिला टीचर
नगर के फरीदनगर चुंगी स्थित प्राइमरी विद्यालय का मामला#Moradabad #UttarPradesh #viralvideo #upgovt #yogijinyaykaro pic.twitter.com/WuQRrGBKwJ
विभाग ने शुरू की जांच
इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर किया है. विभाग ने अब मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है.