menu-icon
India Daily

'मुझे लगा अब मैं नहीं बचूंगा, मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल', स्विमिंग पूल में नहाते शख्स पर बंदरों ने किया हमला, वीडियो वायरल

वीडियो की शुरुआत में स्मिथ थाईलैंड के एक होटल के स्विमिंग पूल में आराम करते नजर आते हैं. तभी धीरे-धीरे बंदर पूल के आसपास जमा होने लगते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हालात गंभीर होते जाते हैं. अचानक कई बंदर और प्रकट हो जाते हैं. घबराए हुए स्मिथ पूल के दूसरी तरफ जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंदर धीरे-धीरे उनके करीब आते जाते हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Monkeys attack man bathing in a swimming pool video goes viral

थाईलैंड में एक ब्रिटिश पर्यटक के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा. केन स्मिथ नाम के इस शख्स ने 19 मार्च को टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बंदरों का झुंड उन्हें स्विमिंग पूल में घेर लेता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पूल में अचानक बंदरों का हमला

वीडियो की शुरुआत में स्मिथ थाईलैंड के एक होटल के स्विमिंग पूल में आराम करते नजर आते हैं. तभी धीरे-धीरे बंदर पूल के आसपास जमा होने लगते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हालात गंभीर होते जाते हैं. अचानक कई बंदर और प्रकट हो जाते हैं. घबराए हुए स्मिथ पूल के दूसरी तरफ जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंदर धीरे-धीरे उनके करीब आते जाते हैं.

"मेरे पास मत आओ, मैं डर गया हूं"
स्मिथ बार-बार कहते हैं, "नो, गो अवे" और "डोन्ट कम नियर मी," लेकिन बंदर उनकी बात अनसुनी कर देते हैं. वीडियो में कुछ बंदर पानी पीते दिखते हैं, तो कुछ पूल के आसपास घूमते हैं. डरे हुए स्मिथ चेतावनी देते हैं, "मैं डर गया हूं." आखिरकार, वह पूल से बाहर निकलते हैं, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ते. जोर की आवाज करने पर बंदर ठिठकते हैं, और स्मिथ भागने में कामयाब हो जाते हैं.

"जिंदगी का सबसे डरावना पल"
स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा, "ईमानदारी से कहूं तो मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल. गालियों के लिए माफी मांगता हूं… लगा कि मेरी जिंदगी खत्म होने वाली है. पहले एक बंदर था, फिर अचानक पूरा झुंड आ गया." इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी की लहर दौड़ा दी. एक यूजर ने लिखा, "मैंने सोचा, 'अरे, ये तो बस पानी पी रहे हैं, कितने प्यारे,' फिर अंत देखकर हंसी छूट गई." दूसरे ने कहा, "मैं हंसते-हंसते रो पड़ा! इंतजार से लेकर भागने तक, गजब का वीडियो."

लोगों का मजेदार रिएक्शन
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "ये अब तक का सबसे शानदार वीडियो है. आपके साथ ऐसा हुआ, इसके लिए अफसोस है, लेकिन कमाल का कैप्चर है." यह घटना डरावनी होने के साथ-साथ हास्य से भरपूर भी बन गई.