menu-icon
India Daily

Momos और Spring Roll खाने के शौकीन जरा हो जाए सावधान, एक बार की चाहत लगवा देगी अस्पताल के चक्कर

मोहाली के मटौर में एक मोमोज की दुकान पर छापा मारने के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक वायरल वीडियो के आधार पर जांच की, जिसमें मोमोज बनाने की जगह पर भयानक गंदगी पाई गई. इस वीडियो में जिस तरह के नजारा दिखाई दे रहा है अच्छे अच्छे घिन आ जाए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Momos Spring Roll Viral Video
Courtesy: x

Momos Spring Roll Viral Video: अगर आप मोमोज के शौकीन हैं, तो अगली बार खाने से पहले इस वीडियो को एक बार जरुर याद करें. मोहाली के मटौर में एक मोमोज की दुकान पर छापा मारने के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक वायरल वीडियो के आधार पर जांच की, जिसमें मोमोज बनाने की जगह पर भयानक गंदगी पाई गई. इस वीडियो में जिस तरह के नजारा दिखाई दे रहा है अच्छे अच्छे घिन आ जाए.

स्वास्थ्य विभाग की जांच में पाया गया कि मोमोज की स्टॉल पर सड़ी हुई गोभी, बंद गोभी और दूसरी सड़ी और खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. इतना ही नहीं, मोमोज को गंदे तेल में तला जा रहा था, जिससे एक चीज तो साफ हो गई कि लोग स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक भोजन कर रहे हैं.

गंदगी और सड़े-गले सामान से बन रहे मोमोज

जब सिविल सर्जन मोहाली, डॉ. संगीता जैन को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. टीम ने वहां से मोमोज के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. 

किसान नेता परमजीत वैधवान ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'यह वास्तव में बीमारी की जड़ है. जो लोग मोमोज खाते हैं, उन्हें यह तक पता नहीं होता कि इन्हें किन हालातों में बनाया जाता है. लोग विश्वास पर बाहर का खाना खाते हैं, लेकिन इस तरह की लापरवाही बहुत खतरनाक है.'

स्ट्रीट फूड की सख्ती से होगी जांच

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. डॉ. संगीता जैन ने कहा, 'अब हमारी कोशिश रहेगी कि स्ट्रीट फूड की जांच की जाए. यह बेहद जरूरी हो गया है कि लोगों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जाए.'

बाहर का खाना खाते समय यह ध्यान देना जरूरी है कि स्वच्छता के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं. इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे सख्त कार्रवाई करेंगे और गंदगी में बने खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाएंगे.