Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें लोग कई-कई बार देखना पसंद करते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक MLA ने SHO को फोन पर खुलेआम धमकी दी है. इस धमकी भरे फोन को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. जी हां पंजाब से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक MLA और SHO के बीच बहस हो रही है.
MLA ने पठानकोट ट्रांसफ़र करवाने की धमकी, SHO बोला, ‘पाकिस्तान भेजो’
MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा, सिंघम SHO का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दे केस तो होकर रहेगा. इस पर MLA का कहना है अटैची पैक कर ले. इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक SHO फोन पर बात कर रहे हैं जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे है कि चाहे कही भी ट्रांसफर करवा दे, या फिर पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दे केस तो होकर रहेगा. इसपर MLA भड़क जाता है और एसएचओ को कहता है कि अटैची पैक कर ले.
पंजाब से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक MLA और SHO के बीच बहस हो रही है
MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा, सिंघम SHO का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दे केस तो होकर रहेगा
इस पर MLA का कहना है अटैची पैक कर ले pic.twitter.com/VmdKV9nXKv
— HELL WALA (@hellwala) February 4, 2025
वीडियो को देखने के बाद कई लोग पंजाब के शेर ए दिल SHO की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि MLA ने पठानकोट ट्रांसफ़र करवाने की धमकी भी दी इसके बावजूद भी SHO ने एकदम बहादुरी के साथ MLA को जवाब दिया है. साथ ही कुछ लोग MLA की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अबतक वीडियो को मिल चुके इतने व्यूज
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो X पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्योंकि SHO की बहादुरी देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने X अकाउंट पर शेयर भी किया है.