'ट्रोल्स का, टॉन्ट्स का, मीम्स का सबका बदला लिया रे हमारा स्टार्क', एक गेंद और छा गए मिचेल; सोशल मीडिया पर उड़ा रहे हैं गर्दा

Mitchell Starc Viral On Social Media: चेपॉक के मैदान से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म तक कोलकाता नाइट राइडर्स के मिचेल स्टार्क ने गर्दा उड़ा रखा है. उन्हें लेकर तरह-तरह के मीम बन रहे हैं.

@KKR

Mitchell Starc Viral On Social Media: एक ओर आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क गर्दा उड़ा रहे हैं. फाइनल मुकाबला हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में आकर मैदान में तबाही मचा दी. उन्होंने तबाही मचाई तो सोशल मीडिया पर उनका गर्दा उड़ने लगा. यानी मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर वो छाए हुए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक ट्वीट किया जो वायरल हो गया है. केकेआर ने लिखा कि ट्रोल्स का, टॉन्ट्स का, मीम्स का सबका बदला लिया रे हमारा मिचेल स्टॉर्क.

फाइनल जीतने के लिए दोनों टीमें चेपॉक के मैदान में जद्दोजहद कर रही है. हैदराबाद की हालत थोड़ा खस्ता नजर आ रही है. मिचेल स्टॉर्क, वैभव अरोड़ा ने हैदराबाद की शुरुआत में ही कमर तोड़ दी. खासकर मिचेल स्टार्क ने. उनकी आग उगलती हुई गेंदों ने न सिर्फ मैदान पर ही गर्दा उड़ाया है बल्कि अभी सोशल मीडिया पर वो वायरल हो रहे हैं.

KKR बोली- स्टार्क ने ले लिया सभी का बदला