Mitchell Starc Viral On Social Media: एक ओर आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क गर्दा उड़ा रहे हैं. फाइनल मुकाबला हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में आकर मैदान में तबाही मचा दी. उन्होंने तबाही मचाई तो सोशल मीडिया पर उनका गर्दा उड़ने लगा. यानी मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर वो छाए हुए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक ट्वीट किया जो वायरल हो गया है. केकेआर ने लिखा कि ट्रोल्स का, टॉन्ट्स का, मीम्स का सबका बदला लिया रे हमारा मिचेल स्टॉर्क.
फाइनल जीतने के लिए दोनों टीमें चेपॉक के मैदान में जद्दोजहद कर रही है. हैदराबाद की हालत थोड़ा खस्ता नजर आ रही है. मिचेल स्टॉर्क, वैभव अरोड़ा ने हैदराबाद की शुरुआत में ही कमर तोड़ दी. खासकर मिचेल स्टार्क ने. उनकी आग उगलती हुई गेंदों ने न सिर्फ मैदान पर ही गर्दा उड़ाया है बल्कि अभी सोशल मीडिया पर वो वायरल हो रहे हैं.
Trolls ka. Taunts ka. Memes ka. Sabka badla liya re, humara Mitchell Starc🤫 pic.twitter.com/iCcq0WdcaB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 26, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- ट्रोल्स का, टॉन्ट्स का, मीम्स का सबका बदला लिया रे हमारा मिचेल स्टॉर्क. इसके साथ केकेआर ने उनकी एक तगड़ी मूछों वाली फोटो भी शेयर की है. ये फोटो उनकी है या किसी एक्टर की इसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है.
कुछ भी सच में स्टॉर्क छाए गए हैं. अभिषेक शर्मा की उन्होंने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल्ली उड़ दी. इसके बाद उनकी इस गेंद को बॉल ऑफ दि आईपीएल कहा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके क्लीन बोल्ड वाली गेंद का विडियो शेयर करके बॉल ऑफ दी आईपीएल लिख रहे हैं.
इसके साथ ही मिचेल स्टॉर्क पर तरह-तरह के सोशल मीडिया पर मीम भी बन रहे हैं. KKR ने 24.75 करोड़ रुपये देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. अब इसे लेकर भी मीम बन रहे हैं. मीम शेयर किए जा रहे हैं कि किसे लग रहा था कि 24.75 करोड़ स्टॉर्क पर वेस्ट किए थे.
Everyone called ghambir a mad man but MitcHELL Starc proved everyone wrong 🗿 pic.twitter.com/goQclnDyT0
— Naks..! (@oyenakss) May 26, 2024
Pat Cummins watching Mitchell Starc pic.twitter.com/2T30WEJfll
— Sagar (@sagarcasm) May 26, 2024
Mitchell Starc at his best again🥵 pic.twitter.com/k7eg0lPjDA
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) May 26, 2024
Everyone called Gautam Gambhir a mad man but MitcHELL Starc proved everyone wrong ❌
— Akhilesh Tiwari ⚖️👨⚖️ (@ImAkhilesh007) May 26, 2024
Ball of the IPL 🔥
Congratulations KKR 🏆💜 pic.twitter.com/xfWdWuwOxn