ITR Filing Mistake Viral Post: दिल्ली के रहने वाले अपूर्व जैन ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि उन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को मात्र 1 रुपये के टैक्स डिस्प्यूट को खत्म करने के लिए 50,000 रुपये का भुगतान किया है.
अपूर्व ने बताया कि उन्हें आयकर विभाग से एक नोटिस आया था, जिसमें 1 रुपये के टैक्स की गलती बताई गई थी. उन्होंने इस गलती को ठीक करने के लिए एक CA से संपर्क किया. CA ने उनकी गलती को ठीक करने के लिए 50,000 रुपये की फीस ली.
अपूर्व ने सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा करते हुए लिखा, "मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मैंने 1 रुपये के टैक्स विवाद को सुलझाने के लिए 50,000 रुपये का भुगतान किया है."
Paid 50000/- fee to CA for a IT notice I received recently wherein the final disputed value turned out to be Re 1/-.
— Apoorv Jain (@apoorvjain_1988) July 8, 2024
I am not joking. 🙃
आयकर विभाग ने मांगी अपूर्व से डिटेल
उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने CA की फीस को अत्यधिक बताया है, जबकि कुछ लोगों ने अपूर्व को सलाह दी है कि वे इस मामले की शिकायत आयकर विभाग में करें. इनकम टैक्स विभाग ने अपूर्व के ट्वीट का जवाब दिया और उनसे अपनी डिटेल्स शेयर करने को कहा ताकि वे इस मामले की जांच कर सकें.
Dear @apoorvjain_1988,
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 11, 2024
We would like to better understand your concerns. May we request you to write to us at [email protected] sharing your details(along with PAN & your mobile number) and elaborating on the issue so that the same can be escalated at the appropriate…
यदि आपको ITR भरते समय कोई गलती हुई है, तो आप इसे निम्नलिखित तरीकों से ठीक कर सकते हैं:
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ITR में गलती करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. जुर्माने की राशि गलती की गंभीरता पर निर्भर करती है. यह घटना ITR भरते समय सावधानी बरतने का महत्व दर्शाती है.
यदि आप ITR भरते समय कोई गलती करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और आपको CA जैसी पेशेवर सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़ सकता है. यह भी सलाह दी जाती है कि आप ITR भरने से पहले किसी कर विशेषज्ञ से सलाह लें.