menu-icon
India Daily

Mirzapur Viral Video: टोल प्लाजा पर कर्मचारी या गुंडे? ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा, Video आया सामने

अष्टभुजा टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे टोल कर्मियों सहित कुछ और लोग ट्रक चालक को बुरी तरह पीट रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mirzapur Viral Video
Courtesy: X

Mirzapur Viral Video: अष्टभुजा टोल प्लाजा पर ट्रक चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे टोल कर्मियों सहित कुछ और लोग ट्रक चालक को बुरी तरह पीट रहे हैं. इतना ही नहीं, चालक के जमीन पर गिर जाने के बाद भी वह लोग रुके नहीं और उस पर हमला करना जारी रखा.  

रविवार को एक ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था, जिसके पीछे एक चार पहिया वाहन सवार चल रहे थे. वाहन सवारों ने ट्रक से पास लेने की कोशिश की, लेकिन जब पास नहीं मिला, तो वे गुस्सा हो गए. जैसे ही ट्रक अष्टभुजा टोल प्लाजा पर रुका, चार पहिया वाहन सवारों ने चालक को नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया.  

टोल कर्मचारियों ने भी की मारपीट  

इस विवाद के दौरान टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी भी चार पहिया वाहन सवारों के पक्ष में आ गए और उन्होंने भी ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई करनी शुरु कर दी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोग मिलकर चालक को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं.  

इस मामले में अष्टभुजा पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार राय ने बताया कि पास लेने को लेकर विवाद हुआ था, जिससे यह झगड़ा शुरू हुआ. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष से इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है.  

सोशल मीडिया पर फूटा लोगो का गुस्सा  

वीडियो वायरल होने के बाद लोग टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर गुंडे पाले जा रहे हैं, जो वाहन चालकों के साथ मनमानी कर रहे हैं. इतनी ही नहीं वीडियो के वायरल होने के बाद आस पास के लोगों ने प्रशासन से टोल प्लाजा पर हो रही इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ट्रक चालक संगठनों ने भी टोल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.