Watch: हैंडपंप में हुआ चमत्कार, अचानक पानी की जगह निकलने लगा दूध, देखें Video
Viral Video : आपने अभी तक अपने नल से पानी निकले ही देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी नल से दूध निकलते देखा है. यह बात सुनकर ही आश्चर्य लग रहा होगा कि ये कैसे हो सकता है.
Viral Video : आपने अभी तक अपने नल से पानी निकले ही देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी नल से दूध निकलते देखा है. यह बात सुनकर ही आश्चर्य लग रहा होगा कि ये कैसे हो सकता है कि किसी नल से पानी की जगह दूध कैसे निकल सकता है. तो परेशान होने की आवश्यक्ता नहीं है. हम आपको पूरी घटना के बारे में बताते हैं.
मुरादाबाद की है घटना
वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी के मुरादाबाद का बताया जा रहा है. जहां पर बिलारी में रोडवेज बस अड्डा के पास हैंडपंप में इस तरह की घटना सामने आई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बस स्टैंड पर लगे हैंडपंप से पानी की जगह दूध निकल रहा है. जिसको कोई पन्नी में भर रहा है तो कुछ लोग बोतल में भर रहे हैं. वहीं दूध बात फैलते ही लोगों की भारी भीड़ में जमा हो गई है.
यूजर बोले- धरती मां ने पानी की जगह दूध भेजा है
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई वीडियो शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को @Nirmalpandey15 ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि मुरादाबाद में चमत्कार हुआ है. जहां बस स्टैंड पर हैंडपंप से पानी की जगह दूध निकल रहा है. जिसको देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. कोई कह रहा भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा है. वहीं बहुत लोग कह रहे हैं कि धरती मां ने पानी की जगह दूध भेजा है. इस वीडियो पर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये पहली बार नहीं बल्कि इस तरह के कई और चमत्कार हो चुके हैं.