menu-icon
India Daily

Viral: पहले अमीर शख्स से की शादी, अब बच्चों को लेकर रखी ये अनोखी शर्त

आज के समय में कई बार ऐसी कहानी मिलती है कि शादी करते ही महिलाएं अमिर हो जाती हैं और फिर उसकी अय्याशी देखने को मिलती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral

Viral News: इस दुनिया में हर तरह के लोग मौजदू हैं. कोई अपने मेहनत से आगे बढ़ता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्यार मोहब्बत की वजह से रातों-रात करोड़पति और अरबपति बन जाते हैं. इसी वजह से जब बड़े-बड़े रईस लोगों की शादी टूटती है तो पति अपनी पत्नी को करोड़ो रुपये के साथ बहुत से संपति उसको सौपता है. 

वहीं कुछ मामलों में ऐसा भी देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चे की शादी के लिए एक दूसरे से ऐसी शर्त रख देते हैं. उनके बच्चों की शादी किसी करोड़पति से ही होगी या फिर अरबपति से ही होगी. इसी से मिलता हुआ एक मामला सामने आया है. जिसमें पहले तो एक महिला करोड़पति शख्स से शादी करती है और फिर अपने पति से एक डिमांड कर देती है.

बेटी को सीख, अपने से अमीर शख्स से करो शादी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में इस बात की जानकारी साझा की. जिसमें पता चला कि एक लड़की पहले एक करोड़पति शख्स से शादी करते है. जिसके बाद वो कहती है कि अगर उसकी बेटी हुई तो उसे समझाएगी कि तुम्हे शानदार और ऐशोआराम की जिन्दगी बितानी है तो अपने से अमीर शख्स से शादी करों चाहें उसके लिए कुछ भी करना हो. वहीं वो ये भी बताती है कि अगर उसका बेटा होगा तो उसको कहेगी कि वो बाप के पैसों पर मौज से अमीरी कि जिंदगी जिए.

ब्रिटेन की है महिला

पोस्ट के अनुसार महिला ब्रिटिश नागरिक थी लेकिन अपने पति से निकाह के बाद वो अपने शौहर जमाल के पास दुबई आ गई. निकाह के बाद वो महिला काफी महंगे कपड़े पहनती है तो उसके साथ ही वो घूमती भी है.