Trending News: मैक्सिको के एक न्यूज चैनल 8 अप्रैल को लगे सूर्य ग्रहण का लाइव कवरेज कर रहा था. इसी दौरान लाइव TV पर कुछ ऐसा दिखा, जिससे न्यूज चैनल की किरकिरी होने लगी. सोशल मीडिया यूजर्स ने न्यूज चैनल के इस 'करतूत' को पागलपन करार दिया है. हालांकि, न्यूज चैनल की ओर से इस घटना के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले मैक्सिकन न्यूज चैनल (RCG मीडिया) पर लोग सूर्य ग्रहण का लाइव कवरेज देख रहे थे, तभी अचानक न्यूज चैनल के स्क्रीन पर थोड़ी देर के लिए पुरुष का प्राइवेट पार्ट दिखने लगा.
दरअसल, जब लोग सूर्य ग्रहण देखने के लिए टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे थे, तभी चैनल की स्क्रीन पर अचानक पुरुषों के प्राइवेट पार्ट का वीडियो दिखने लगा. पहले तो समझ नहीं आया कि ये सब किसने और क्यों किया, लेकिन जब कवरेज के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मैक्सिकन न्यूज चैनल को जमकर फटकार लगाई है.
आरसीजी मीडिया के 24*7 न्यूज प्रोग्राम में 3 एंकर बैठते हैं. इनमें दो महिलाएं, जबकि एक पुरुष होता है. जब किसी न्यूज चैनल में लाइट टेलिकास्ट होता है, तो एंकर्स के आसपास खासकर सामने एक स्क्रीन लगी होती है, जिसमें जो कुछ ऑनएयर हो रहा होता है, उसकी तस्वीर सामने आती रहती है. सोमवार को भी न्यूज चैनल सूर्यग्रहण के कई फुटेज दिखा रहा था, तभी अचानक स्क्रीन पर पुरुष का प्राइवेट पार्ट वाला वीडियो दिखने लगा. जो तत्काल एंकर्स के सामने ऑनएयर होने लगा.
इस दौरान स्टूडियो में मौजूद दोनों महिलाएं टेंशन में आ गईं. इस दौरान मामला संभालते हुए पुरुष एंकर न्यूज रीड करता रहा, खबर की कमेंट्री करता रहा. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, मेल एंकर ने बताया कि क्लिप दर्शकों की ओर से शेयर की गई थीं. उन्होंने कहा कि कई बार लोगों के एक्सपीरिएंस को शेयर करना हमारे लिए शर्मनाक स्थिति पैदा कर देता है.
दरअसल, उनका कहना था कि जब लाइव टीवी चल रहा था, तब हमने दर्शकों से लाइव जुड़ने को कहा था, इसी दौरान किसी दर्शक ने ये वीडियो हमतक भेजा, जिसे बिना किसी जांच पड़ताल के ऑनएयर कर दिया गया. दावा किया जा रहा है कि 'रेवोल्वर' नाम वाले सोशल मीडिया यूजर ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी ली है. उसने लिखा कि सॉल्टिलो के मेरे सभी लोगों को नमस्कार, जिन्हें टेलीविजन पर मेरा प्राइवेट पार्ट देखना पड़ा. उसने कहा कि @rcg_media , आम लोगों की ओर से भेजे गए वीडियो का ठीक से रिव्यू नहीं करता. उसने आगे लिखा कि लोग इस वीडियो को लेकर चैनल को खूब भला बुरा सुना रहे है. रेवोल्वर ने कहा कि दर्शकों का भी कहना है कि कोई वीडियो प्ले करने से पहले उसकी जांच पड़ताल करनी चाहिए थी.