menu-icon
India Daily

'उसे खाते ही ऐसा लगा जैसे चेहरे पर तेजाब डाल दिया हो...', इस फल ने दुनिया को डरा दिया

Mexical Fruit: मेक्सिको घूमने गए एक शख्स ने एक ऐसा फल खा लिया जिसे खाते ही उनके मुंह में छाले पड़ गए और उनकी हालत खराब हो गई. अब इस शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए बाकी लोगों को भी सलाह दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mexican Fruit
Courtesy: Social Media

कभी आप के साथ ऐसा हुआ है कि आप कहीं का लोकल फल खाएं और आपका चेहरा झुलस जाए. ऐसा महसूस हो मानो जैसे किसी ने चेहरे पर तेजाब फेंका हो. जी हां, ऐसी ही एक घटना ब्रिटिश टूरिस्ट के साथ घटित हई. यह टूरिस्ट मेक्सिको गया था, उसे वहां के एक लोकल फल का स्वाद चखना भारी पड़ गया. बाद में पता चला कि यह फल ही ऐसा था जिसे खाने वाले के साथ-साथ बेचने वाले भी हर दिन इसका शिकार होते रहते हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के थॉमस हेराल्ड वॉटसन ब्रिटिश मूल के हैं. इनका दावा है कि जब वह मेक्सिको के यूकाटन प्रायद्वीप के कैंपेच में घुम रहे थे, तब उनके शरीर में एकाएक दर्द शुरू हुआ. यह दर्द उन्हें वहां के स्थानीय बाजार में घूमने के दौरान एक दुकान से काजू सेब खरीदकर खाने के बाद हुआ था. थॉमस का कहना है कि जब वह कैंपेच में घूम रहे थे, तभी उन्हें इस फल की जानकरी मिली. उन्होंने इस फल को आजमाने का फैसला किया लेकिन उसके बाद जो हुआ इसकी कल्पना थॉमस ने कभी नहीं की थी. 

खाते ही पूरा चेहरा मानो झुलस गया

थॉमस कहते हैं कि ज्यादा परेशानी तो तब शुरू हुई जब मैं अगले दिन सोकर उठा. मेरा चेहरा पूरा झुलस गया था. ऐसा लग रहा था मानो किसी ने तेजाब फेंका हो. मेरा होंठ तेज जल रहा था. जलन इस हद तक थी कि जैसे वह पिघल रहा हो. 

जब थॉमस ने काजू सेब के बारे में जानकारी पाने के लिए गूगल किया, तो उन्हें पता चला कि काजू सेब में कार्डोल और एनाकार्डिक एसिड होता है. जो त्वचा के संपर्क में आने पर गंभीर छाले पैदा कर सकता है. इसके अलावा बेचने वाले व्यापारी जब इसे छीलते हैं तो उनके हाथ और बांहों पर भी इसी तरह की गंभीर जलन होती है. 

अपने इस दर्दनाक अनुभव को थॉमस ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया. उन्होंने उन सभी पर्यटकों को जो घूमने गए हैं, उन्हें सलाह दी कि  किसी भी लोकल फल को आजमाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें तभी उसे आजमाएं. उन्होंने आगे कहा कि लोकल फल अच्छा होता है लेकिन मुझे लगता है कि उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए.