Metro Viral Video: वैसे तो देश के सभी बड़े शहरों में मेट्रो की सुविधा है. लेकिन दिल्ली मेट्रो हर समय लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी रहती है. लेकिन इसी बीच मेंट्रो स्टेशन से एक ऐसा प्यारा वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें नैतिकता साफ तौर पर देखने को मिल रही है.
ऐसा कहा जाता है कि माता-पिता का संस्कार बच्चे में न चाहते हुए भी कुछ न कुछ तो आ ही जाता है. हालांकि आज की भाग दौड़ और समय की बाध्यता को बीच लोग नौतिक्ता को किनारे करते जा रहे हैं. इसी बीच एक मन खुश कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां और बेटे मेट्रो स्टेशन से अंदर जाते हैं. पहले मां अपने टिकट को स्कैन करती है. इतने में मां के साथ ही बच्चा भी बैरियर को क्रास कर जाता है.
मां ने बच्चे को लगाई डांट
जब बच्चा बिना टिकट स्कैन किए ही बैरियर बार कर जाता है तो मां पहले तो बच्चे को खूब डांट लगाती है. जिसके बाद बच्चा फिर से बैरियर के इस पार आता है और अपने टिकट को स्कैन करके सामान्य तरीके से एंट्री करता है. तब जाकर मां बेटे मेटे को ओर चल देते हैं.
Education and morality are given in the family first ... pic.twitter.com/9p29H3OEqr
— Figen (@TheFigen_) March 10, 2024
यूजर बोले- मां से बड़ा कोई स्कूल नहीं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो भारत से भारत का समझ में आ रहा है. जिसको @TheFigen_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. कि इसी वजह से परिवार में सबसे पहले शिक्षा और नैतिकता दी जाती है. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो को 23.7 मिलियन यूजर देख चुके हैं जबकि इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि इसी वजह से कहा जाता है कि मां से बड़ा कोई विद्यालय नहीं होता. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि नैतिक्ता की पाठशाला है मां.