कहते हैं कि जब इंसान की मौत आती है तो उसे कोई नहीं बचा सकता फिर चाहे वह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर जाकर क्यों न छुप जाए. सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा वीडियो इसकी बानगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब इंसान को कोई बीमारी होती है तो वह उसकी दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर भागता है लेकिन यह शख्स जो मेडिकल स्टोर पर ही काम करता था, वह खुद हार्टअटैक आने पर अपने लिए दवा नहीं ले सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सामने आया वीडियो
Shocking, a 37 yr old man Murali died, reportedly of Cardiac Arrest, suddenly collapsed while working in a Medical store at Satyanarayana Colony, Rampally under #Keesara ps limits in Medchal Malkajgiri dist in #Hyderabad.
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 6, 2024
Disturbing #CCTv footage.#CardiacArrest #HeartAttack pic.twitter.com/hXaExoot09
लाख कोशिशों पर भी नहीं उठा मुरली
मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला दूसरा शख्स दौड़कर उसके पास आता है और उसकी मदद करने की कोशिश करता है लेकिन मुरली दोबारा उठ नहीं पाता. यह घटना बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है.
क्रिकेट मैच खेलते हुए शख्स को आया हार्ट अटैक
दो दिन पहले मुंबई में क्रिकेट मैच खेलते हुए 42 वर्षीयराम गणेश तेवार की मौत हो गई थी. राम गणेश तेवर बिल्कुल फिट और हष्ट पुष्ट थे और छक्के पर छक्का मार रहे थे. अगले ही पल उन्हें हार्ट अटैक आता है और चंद सेकेंड में उनकी जान चली जाती है.
#Mumbai : Ram Ganesh Tewar collapsed and died while playing cricket soon after hitting a six due to heart attack in Thane's Mira Road area in Maharashtra.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) June 3, 2024
Short after delivering a shot as he prepared to face the next delivery, he suddenly collapsed. Fellow players immediately… pic.twitter.com/yzMTrVC7YN