menu-icon
India Daily

67 की दुल्हन, 95 का दूल्हा... 38 साल छोटी महिला से 5वीं शादी करने वाले कौन हैं रूपर्ट मर्डोक

Media Tycoon 5th Marriage: मीडिया टाइकून ने 93 साल की उम्र में 5वीं शादी की है. ब्रिटिश टैब्लॉइड अखबार के मालिक की उनकी नई दुल्हन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Rupert Murdoch marries Elena Zhukova
Courtesy: Social Media

Media Tycoon 5th Marriage: मीडिया टायकून 93 साल के रूपर्ट मर्डोक ने रविवार को अपनी 5वीं शादी की जानकारी सार्वजनिक की. मर्डोक ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड 67 साल कएलेना झुकोवा से शादी कर ली है. मर्डोक इससे पहले चार बार शादी कर चुके थे. मर्डोक की 5वीं शादी अपने कैलिफोर्निया वाले फार्महाउस में की. सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़े की कई तस्वीरें वायरल हैं. 

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, मर्डोक ने एलेना झुकोवा से शादी की है, जो रिटायर्ड बायोलॉजिस्ट हैं. एलेना से पहले पिछले साल अप्रैल में मर्डोक की पूर्व पुलिस अधिकारी एन लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई होनी थी, ले किन किसी कारण से सगाई रद्द हो गई थी, जिसके बाद मर्डोक ने एलेना से डेटिंग शुरू कर दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एलेना झुकोवा रूस की रहने वाली हैं और वे अमेरिका में आकर बस गईं हैं. 

पहले से 6 बच्चों के पिता हैं मर्डोक

मीडिया टायकून मर्डोक पहले से छह बच्चों के पिता हैं. उनकी पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशिया बुकर से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1960 के दशक के अंत में तलाक ले लिया था. मर्डोक ने दूसरी शादी अन्ना टोरव को की, जो न्यूजपेपर की रिपोर्टर थीं. अन्ना टोरव से उन्होंने 1999 में तलाक ले लिया. वेंडी डेंग के साथ उनकी तीसरी शादी की, जो 2013 में टूट गई. उनकी चौथी शादी मॉडल जेरी हॉल से हुई थी, जिन्हें उन्होंने 2022 में तलाक दे दिया था. 

फोर्ब्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे मर्डोक द वॉल स्ट्रीट जर्नल, फॉक्स न्यूज और अन्य प्रभावशाली मीडिया संस्थान के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति 20 बिलियन डॉलर से अधिक है. पिछले नवंबर में मर्डोक ने अपने मीडिया कारोबार को बेटे लैकलन को सौंप दिया था और रिटायरमेंट ले लिया था. 

झुकोवा से अप्रैल 2023 में शुरू की थी डेटिंग

मर्डोक और झुकोवा ने अप्रैल 2023 में डेटिंग शुरू की थी. मर्डोक की मुलाकात ज़ुकोवा से उनकी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग की ओर से आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में हुई थी. मर्डोक की दूसरी शादी से तीन बच्चे (एलिजाबेथ, लाचलान और जेम्स) हैं. मर्डोक की तीसरी पत्नी वेंडी डेंग चीनी मूल की बिजनेसवुमन हैं. डेंग और मर्डोक की उम्र में भी 30 साल का अंतर था. दोनों हांगकांग में एक कॉरपोरेट पार्टी में एक-दूसरे से मिले थे. दोनों के दो बच्चे ग्रेस और क्लो हैं.